छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा के सरकारी स्कूलों की खुली पोल, क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई - Class With Umbrellas

Students Attend Class With Umbrellas छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इस समय जबरदस्त बारिश हो रही है. कई जगह बाढ़ के हालात हो गए हैं. इस बारिश से कई जगह सरकारी सिस्टम की पोल खुल गई है. कवर्धा जिले के पंडरिया में जर्जर प्राथमिक स्कूल में बच्चे छाता लेकर क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 10:41 AM IST

Students Attend Class With Umbrella
क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा:कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के वनांचल ग्राम पंडरिया के स्कूल पूरी तरह जर्जर हो चुके है. लगातार बारिश होने से स्कूल की छत टपक रही है. जिससे बारिश के बीच छाता लेकर बच्चे पढ़ने को मजबूर है. बच्चों की जान की परवाह किए बिना जर्जर भवन में स्कूल चलाया जा रहा है. बारिश के दौरान क्लासरूम में पानी बरसने के बाद भी स्कूल संचालित किया जा रहा है. बच्चे छाता लेकर क्लासरूम में बैठे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं.

क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई: ग्रामीणों की मानें तो स्कूल भवन चार साल से जर्जर स्थिति में है. शासन और प्रशासन से नये स्कूल भवन या इसी स्कूल भवन को मरमत करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब स्कूल की स्थिति ये है कि छत से बारिश का पानी टपकाने लगा है. कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती हे. कुछ दिन पहले बारिश के कारण स्कूल का बाथरूम भी ढह गया है. लेकिन बिना बाथरूम वाले और जर्जर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई लगातार जारी है.

क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

बच्चों की खतरे में जान अधिकारी अंजान:स्कूल की जर्जर स्थिति को देखकर बच्चों और उनके परिजनों की जान आफत में पड़ी हुई है लेकिन अधिकारी इस बात से बिल्कुल भी अंजान है. इस मामले में जब बोड़ला के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने मामले से खुद को बेखबर बताते हुए पता करवाने की बात कही.

बलौदाबाजार में भारी बारिश से टूटा बांध, तीन से ज्यादा गांव डूबे, लोग कर रहे त्राहि माम - Balodabazar Dam broke due to rain
छत्तीसगढ़ में बारिश से लबालब हुए डैम, लाइफलाइन गंगरेल बांध में डेडलाइन से पार हुआ पानी - Gangrel Dam Above Deadline
मनेंद्रगढ़ का सरकारी अस्पताल बना स्वीमिंग पूल, मरीज बाहर और अंदर दोनों जगह ले रहे बारिश का मजा - Government hospital

ABOUT THE AUTHOR

...view details