धमतरी : धमतरी के आमातालाब रोड में डेली नीड्स दुकान में दो दिन से कार में कुछ युवक पहुंच रहे थे.ये युवक नकली नोट देकर सामान खरीद रहे थे. इस दौरान जब दुकान संचालक ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने दुकानदार पर चाबी से हमला किया और भाग गए. जिसकी शिकायत कोतवाली थाना में की गई है.
क्या है मामला ?: जानकारी के अनुसार आमातलाब रोड निवासी विनायक ध्रुवंशी ने थाना सिटी कोतवाली में आवेदन देते हुए बताया कि उनका डेली नीड्स और चंदन आटा चक्की के नाम से दुकान है. 19 फरवरी को सामान खरीदने के लिए 2 युवक नकली नोट देने लगे. जब विनायक ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वो भाग खड़े हुए.
युवक हमला करके फरार :अगले दिन फिर 20 फरवरी को युवक उनकी दुकान पर पहुंचे. इसके बाद उनके पास एक युवक आया.जिसने चिल्ड्रेन बैंक का पचास रुपया का नोट दुकानदार को दिया.इस दौरान जब दुकानदार ने युवक को पकड़ा तो दूसरा युवक भी मौके पर पहुंचा और दोनों ने मिलकर दुकानदार से मारपीट करनी शुरु की.इससे पहले कि दुकानदार दोनों को पकड़ता एक युवक ने विनायक के गले के पास वार किया और भाग गया.
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की कही बात : जब लोगों ने विनायक की आवाज सुनी तो दुकान में इकट्ठा हुए.तब तक दोनों युवक कार से भाग गए. अब लोगों ने नकली नोट देकर हमला करने वाले युवकों पर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने कहा कि शिकायत मिली है. शिकायत की जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.