कानपुर : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा निश्चित तौर पर अपनी पढ़ाई को लेकर तनाव दबाव महसूस करते हैं. ऐसे में जब इन पर कोई अतिरिक्त तनाव आता है तो यह किसी न किसी तरीके का गलत कदम भी उठा लेते हैं. इसी तरीके का एक मामला शुक्रवार को कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में सामने आया. जहां नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले बदायूं निवासी छात्र ने मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि छात्र ने आत्महत्या इसलिए की क्योंकि वह ऑनलाइन सट्टे में ₹500 हारने की वजह से काफी समय से तनाव में था. छात्र की मौत की जानकारी मिलते ही शहर के काकादेव थाना क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की.
चाचा के साथ रूम पर रहकर तैयारी कर रहा था छात्र : डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि छात्र नवनीत चाचा के साथ रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था, और उसने इस बात का जिक्र अपने चाचा से किया था. चाचा ने छात्र को हिम्मत भी बंधाई थी. चाचा ने यह तक कहा था कि, नीट की परीक्षा निकल जाने के बाद जब हम दोनों डॉक्टर बनेंगे तो सारी समस्याओं का हाल हो जाएगा. उन्होंने बताया कि हालांकि, छात्र ने बिना किसी को बताए ऑनलाइन सट्टे में हिस्सा लिया, जहां पर वह ₹500 की राशि को हार गया था. छात्र को मन ही मन यह भय था कि जब वह इस बात को किसी से बताया तो उसे डपटा जाएगा. ऐसे में उसने आत्महत्या कर ली.