मोतिहारी : रील्स बनाने का जुनून युवक-युवतियों पर ऐसा चढ़ा हुआ है कि अब परीक्षा केंद्र को भी ये लोग नहीं छोड़ रहे हैं. एग्जाम देने वाली छात्रा ने परीक्षा हॉल के अंदर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे महाविद्यालय से निष्कासित कर दिया. उस कमरा में वीक्षण कार्य कर रहे वीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की है.
परीक्षा हॉल में बनाया रील्स : यह मामला मोतिहारी के मुंशी सिंह महाविद्यालय का है. जहां बीए पार्ट थ्री की परीक्षा के दौरान रील्स बनाये जाने की बात बतायी जा रही है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद कदाचारमुक्त परीक्षा के दावे पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल कैसे गया?
परीक्षा हॉल में रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला :बताया जाता है कि, मुंशी सिंह कॉलेज में बीए पार्ट थ्री का एक्जाम चल रहा था. परीक्षा केंद्र के अंदर क्लास रूम में रील्स बनाने वाली वह छात्रा भी एक्जाम दे रही थी. एक्जाम जब समाप्त होने वाला था, तब उसने रील्स बनाना शुरू कर दिया और रील्स बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया, जो वायरल हो गया.
कदाचार मुक्त परीक्षा पर उठते सवाल : वायरल रील्स में उस छात्रा के अलावा अन्य छात्राओं के हाथ में भी मोबाइल दिख रहा है, जो कदाचारमुक्त परीक्षा के दावे पर प्रश्न चिह्न खड़ा करती है. परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने के दौरान छात्राओं की तलाशी हुई या नहीं ? अगर तलाशी हुई, तो छात्राएं मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र में कैसे गई ?