सुपौल:बिहार के सुपौल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. इससे हड़कंप मच गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
सुपौल में छात्र ने की आत्महत्या: मृतक छात्र की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के कर्णपट्टी वार्ड नंबर 13 निवासी बैद्यनाथ यादव का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. वह देवेंद्र यादव के मकान में रह कर पिछले 2 वर्षों से त्रिवेणीगंज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इसके साथ-साथ होम ट्यूशन भी बच्चों को पढ़ाते थे. मृतक के परिजन भी सूचना के बाद त्रिवेणीगंज पहुंचे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दोस्तों का कॉल नहीं उठा रहा था:घटना के संबंध में बगल के कमरे में रह रहे दूसरे साथी ने मृतक छात्र के रिश्तेदार जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि मुकेश के मोबाइल पर गुरुवार की शाम करीब 7 बजे से कॉल कर रहे थे लेकिन कॉल नहीं उठाया. तब हम अपने कमरे पर आए तो देखे कि मुकेश का कमरा अंदर से बंद है. छात्रों ने खिड़की से झांक कर देखा कि मुकेश संदिग्धवस्था में मृत पड़ा हुआ है.
सीटीईटी परीक्षा में फेल: मृतक के साथी राकेश ने बताया कि सीटीईटी परीक्षा रिजल्ट जारी किया गया था. उसके बाद से मुकेश अपने कमरे में बंद हो गया था. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि सीटीईटी परीक्षा फेल करने की वजह से वो तनाव में आ गया और आत्महत्या कर लिया. मृतक मुकेश दो भाइयों में सबसे छोटा था और पिछले 2 वर्षों से त्रिवेणीगंज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ होम ट्यूशन भी बच्चों को पढ़ाते थे.