मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कथित रूप से ठंड लगने के कारण 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. छात्र, बोचहा प्रखण्ड के रामदास मझौली पंचायत स्थित उक्रमित माध्यमिक विद्यालय राघो मझौली में पढ़ता था. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बच्चा स्कूल गया था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन फानन में स्कूल के शिक्षकों ने परिजन को सूचना दी. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. आशंका जतायी जा रही है कि ठंड लगने के कारण बच्चे की तबीयत बिगड़ी थी.
प्रशासन ने एहतियात बरतने को कहाः छात्र की मौत के बाद स्कूल समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृत छात्र की पहचान राघो मझौली के मो कुर्बान के रूप में हुई है. स्कूल से मिली सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन बच्चे का शव लेकर घर चले गए. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जिला प्रशासन की ओर से घटना की पुष्टि नहीं की गई है. डीएम प्रणव कुमार ने लोगों से अपील की है कि घर से ज्यादा नहीं निकलें. बहुत जरूरी काम हो तब ही निकलें.
"प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी बच्चे प्रार्थना के बाद अपने अपने कक्षा में चले गए. जहां मो. कुर्बान ने कुछ देर बाद ठंड ज्यादा लगने की बात बतायी. इसके बाद उसे घर भेज दिया गया. थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है. ठंड को लेकर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम थी."- उमेश कुमार सिंह, प्राचार्य