बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सावधान..! आईसक्रीम खाने के बाद छात्र की मौत, स्कूल में टिफिन के समय किया था टेस्ट - Student Died In Motihari

Student Died After Eating Ice Cream : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले वर्ग छह के छात्र रवि राज के सीने में अचानक दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई. स्कूल के मध्यान्ह भोजन के समय रवि राज ने आईसक्रीम खरीदकर खाई. उसी समय उसके सीने में दर्द हुआ. छात्र को आनन-फानन में एक अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मोतिहारी में छात्र की मौत
मोतिहारी में छात्र की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 8:16 PM IST

मोतिहारी :बिहार के मोतिहारी में एक छात्र की मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल यह कि भीषण गर्मी के कारण एक बच्चे ने दम तोड़ा है या फिर आईसक्रीम खाने से उसकी जान गई है? यह मामला पूर्वी चंपारण के अरेराज प्रखंड स्थित सरकारी स्कूल का है.

मोतिहारी में छात्र की मौत : मिली जानकारी के अनुसार, अरेराज के रहने वाले सोनेलाल साह का पुत्र रवि राज अरेराज बीआरसी के पास स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक का छठी क्लास का छात्र था. उसने विद्यालय के मध्यान में आईसक्रीम खरीदी. आईसक्रीम खाने के दौरान ही उसके सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. विद्यालय के शिक्षक उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिवार में पसरा मातम. (ETV Bharat)

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव : घटना की जानकारी छात्र रवि राज के परिजनों को दी गई. परिजन अस्पताल पहुंचे और मृत छात्र का शव लेकर घर चले गए. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मृत छात्र के घर पहुंची और उसके शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

''घटना की जानकारी मिली है. बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद विद्यालय के शिक्षक उसे लेकर चिकित्सक के पास गए थे. लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि छात्र की मौत का क्या कारण है?''- सुधा कुमारी, बीईओ, अरेराज

अस्पताल के बाहर जुटी महिलाएं. (ETV Bharat)

स्कूल को बंद करने का निर्देश : इधर, त्वरित कार्रवाई करते हुए हुए अरेराज बीईओ सुधा कुमारी ने घटना के बाद विद्यालय को बंद कर देने का निर्देश हेडमास्टर को दिया है. यहां यह बताना भी जरूरी है कि पूर्वी चंपारण जिला में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई लोग इससे परेशान हैं. सवाल उठता है कि कहीं गर्मी ने तो जान नहीं ले ली.

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में इंटर के छात्र का शव बरामद, मौसी के घर से लौटने के दौरान मारी गोली

Motihari Crime : कोचिंग जा रहा था 10वीं का छात्र, अपराधियों ने रोककर सीने में उतार दी 2 गोली, 1 सिर में मारी

Motihari Murder: मोतिहारी में प्रेमिका से मिलने गए छात्र का बोरे में मिला शव, गर्लफ्रेंड ने खोला हत्या का राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details