बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में इंटरमीडिएट की परीक्षा, कड़ी सुरक्षा में सेंटर के अंदर बाउंड्री फांदकर पहुंचा परीक्षार्थी - INTERMEDIATE EXAM IN JAMUI

जमुई में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए देरी से पहुंचे एक दर्जन छात्रों को वापस लौटाया गया. वहीं एक परीक्षार्थी बाउंड्री फांदकर अंदर पहुंचा गया.

intermediate exam in Jamui
जमुई में इंटरमीडिएट की परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2025, 5:33 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में के.के.एम. कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थी को आज वापस लौटा दिया गया. ये सभी परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पर 9 बजे के बाद पहुंचे थे. वहीं एक परीक्षार्थी बाउंड्री फांदकर गेट के अंदर पहुंच गया, जिसे वहां तैनात पुलिसकार्मियों ने तुरंत पकड़ लिया. उसे पुलिस की निगरानी में रखा गया और ऐडमिट कार्ड की जांच की गई. जमुई में 32 परीक्षा केंद्र पर 21 हजार 262 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.

पदाधिकारी से लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती: इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किऐ गए है. पुलिस पदाधिकारी से लेकर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. महिला परीक्षार्थियों के लिए कुछ विषेश परीक्षा केंद्र बनाऐ गए है. जहां सिर्फ महिला वीक्षक और केंद्राधीक्षक की तैनाती रही. पहली पाली 9.30 से 12.45 तक और दूसरी पाली 2 बजे से 5.15 तक चली. इस दौरान ठंड को देखते हुए छात्रों को जूता-मौजा पहन परीक्षा देने की अनुमति दी गई है. यह व्यवस्था 1 से 5 फरवरी तक चलेगी.

सेंटर पर कड़ी सुरक्षा (ETV Bharat)

देर से पहुंचने पर नहीं मिलेगा प्रवेश: बता दें कि पहली पाली के लिए 8.30 से 9 बजे तक और दूसरी पाली में 1 बजे से 1.30 तक ही प्रवेश की इजाजत दी गई है. परीक्षार्थी को इसके बाद किसी भी हाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाऐगी. जिला प्रशासन के द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर 500 मीटर के दायरे में बीएनएसएस 162 लागू किया गया है. वहीं परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े परीक्षार्थियों ने बताया कि कोई एक मिनट तो कोई दो या तीन मिनट देरी से पहुंचा था, जिसके बाद उन्हें एन्ट्री नहीं मिली है.

लेट होने पर छात्रों को नहीं मिली एंट्री (ETV Bharat)

"मुझे एक मिनट लेट हो गया था, जिसके बाद मुझें एंट्री नहीं मिली है. 9 बजे गेट बंद कर दिया गया. मेरे अलावा यहां लेट होने की वजह से एक दर्जन परीक्षार्थियों को परीक्षा देने नहीं मिल रहा है."-परीक्षार्थी

पढ़ें-बिहार बोर्ड का नया ऐलान! 5 फरवरी तक जूता पहनकर आ सकते हैं 12वीं के परीक्षार्थी, पढ़ लें नियम - BIHAR BOARD

ABOUT THE AUTHOR

...view details