नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक छात्र की खुदकुशी का मामला सामने आया है. यहां बीटेक सेकंड ईयर की छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से कोई सुइसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. सुसाइड की खबर फैलने के बाद पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. जिस कमरे में छात्र ने आत्महत्या की है उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है. हालांकि अब तक इसके पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है.
नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी - Student commited suicide in Noida - STUDENT COMMITED SUICIDE IN NOIDA
Student commited suicide in Noida: नोएडा के कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रावास में एक छात्र ने शुक्रवार रात आत्महत्या कर ली.
Published : Mar 30, 2024, 10:35 PM IST
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है, जिसका रितम वर्मन है. वह बीटेक एयरोस्पेस इंडिया में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था. वह विश्वविद्यालय के छात्रावास में ही रहता था. घटना की जानकारी मिलते हीं छात्र के परिजन नोएडा पहुंचे. परिजनों ने अभी तक इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है. शव को अहमदाबाद ले जाने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
- यह भी पढ़ें-दिल्ली में मामूली विवाद में चाचा-भतीजे ने की किरायेदार की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
दो दिन पहले नोएडा में व्यापारी ने की थी आत्महत्या
बता दें कि दो दिन पहले नोएडा में सेक्टर 47 में रहने वाले एक चीनी व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया है. जांच में पता चला है कि वह व्यापार में घाटा होने से काफी तनाव में चल रहा था.