नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से बरसात का मौसम बना हुआ है, बावजूद इसके कुछ इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई है. नजफगढ़ इलाके में शनिवार को एक फैक्ट्री में आग लगने से चार कर्मचारी झुलस गए. इसके अलावा वेस्ट जिले के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में फर्नीचर के गोदाम में अचानक आग लग गई. इसकी भयावहता को देखते हुए 9 फायर टेंडर को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया.
आग में कोई भी हताहत नहीं: मिली जानकारी के अनुसार इस आग में किसी के भी घायल होने या फंसे होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी. इस आगे की घटना में कई घंटे बाद फायर की टीम ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन कूलिंग का काम अभी जारी है. इस घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
Delhi: A fire broke out in a warehouse in Kirti Nagar, with three fire engines from the Fire Department arriving at the scene. As of 11:15 AM, no casualties have been reported. The situation is being managed pic.twitter.com/51r3EPCsUs
— IANS (@ians_india) December 28, 2024
दिल्ली की फैक्टरी में धमाके के बाद लगी आग, 4 कर्मचारी झुलसे
राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के नंगली सकरावती इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. सुबह 8 बजे के करीब ये आग लगी. आग से फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग तेजी से चारों ओर फैल गई. फैक्ट्री में आग लगने से चार कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने इस बारे मे कहा कि दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. आग अब नियंत्रण में है. चार श्रमिकों को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. दमकल कर्मियों ने गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित कर लिया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
#WATCH नजफगढ़, दिल्ली: नजफगढ़ के नंगली सकरावती इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में सुबह करीब 8 बजे आग लग गई। दमकल की 5 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। आग अब नियंत्रण में है। चार श्रमिकों को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया: दिल्ली अग्निशमन सेवा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2024
(सोर्स: अग्निशमन विभाग) pic.twitter.com/dZ173Q2TTh
आप को बतादें कि इससे पहले दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के गोदावरी छात्रावास में शुक्रवार रात को भी अचानक आग लग गई थी. आग लगने के बाद जानकारी मिलने पर दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा था. हालांकि अच्छी खबर यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें:
- सफदरजंग एनक्लेव के मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपति की झुलसकर मौत
- दिल्ली में पटाखे साल भर के लिए बैन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा हरियाणा-यूपी में भी लागू हो सख्ती
- नोएडा सेक्टर 65 के एक इलेक्ट्रिक कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
- दिल्ली के बुराड़ी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट, 4 मजदूर झुलसे, एक फायरकर्मी भी घायल