नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले में वसंत कुंज साउथ पुलिस स्टेशन द्वारा अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर फॉरनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एफआरआरओ) के माध्यम से बांग्लादेश भेज दिया गया. ये सभी रंगपुरी, दिल्ली में रह रहे थे.
यह अभियान साउथ वेस्ट जिला पुलिस द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए गए बड़े अभियान का हिस्सा था. इस अभियान की अगुवाई इंस्पेक्टर रतन सिंह द्वारा की गई, जिसमें अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे. पुलिस टीम ने कुल 400 परिवारों के दस्तावेजों की जांच की. इसके अलावा विशेष टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया, ताकि संदिग्धों की मैनुअल जांच की जा सके
Delhi Police crackdown on illegal migrants, deport 8 Bangladeshis
— ANI Digital (@ani_digital) December 29, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/BM6rP9aIV3#delhipolice #Delhi pic.twitter.com/H4Tp0zdQMW
पूछताछ में सामने आया सच: गिरफ्तार किए गए आठ बांग्लादेशी नागरिकों में व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके छह बच्चे शामिल थे. पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश के ढाका से भारत आया था और उसने जंगली रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद वह दिल्ली में बस गया और अपनी पत्नी और बच्चों को बांग्लादेश से भारत लाकर रंगपुरी में छुपकर रहने लगा. जब पुलिस ने इनकी पहचान की तो पता चला कि इन लोगों ने अपने बांग्लादेशी पहचान पत्रों को नष्ट कर दिया था. पुलिस ने कहा कि इस अभियान ने साउथ वेस्ट जिला पुलिस की अवैध प्रवासियों के खिलाफ की जा रही मुहिम को और मजबूत किया है. आगे भी पुलिस ऐसे अभियान जारी रखेगी.
यह भी पढ़ें-
भारत में बड़े आतंकी हमले की थी साजिश, बांग्लादेशी आतंकियों के मंसूबे हुए फेल, दो आतंकी गिरफ्तार
अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों को नहीं मिलेगा दाखिला, दिल्ली के स्कूलों को सख्त निर्देश
बांग्लादेशी घुसपैठियों के बन रहे थे वोटर और आधार कार्ड, 11 आरोपी गिरफ्तार