पटना :बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को दो पालियों में परीक्षा हुई. परीक्षा दकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे खिले हुए थे, लेकिन कुछ ऐसे भी थे जो मायूस दिख रहे थे. अंदर-ही-अंदर रो रहे थे. हो भी क्यों ना, भविष्य बनाने की महत्वपूर्ण परीक्षा से वो चूक जो गए.
परीक्षा देने से वंचित हुए छात्र :दरअसल, बोर्ड ने साफ स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों को केन्द्र पर पहुंच जाना है. पर किसी कारणवश कई परीक्षार्थी पहले दिन समय पर नहीं पहुंच सके. फिर क्या था उन्हें अंजर जाने की इजाजत नहीं मिली. ऐसा होता देख परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा.
दीवार फांदकर परीक्षा केंद्रों में दाखिए हुई छात्राएं :नालंदा में दीवार फांदकर परीक्षा केंद्रों में जबरदस्ती घुसने की तस्वीर सामने आयी. परीक्षार्थियों को उनके अभिभावक अंदर प्रवेश कराने में मदद करते दिखाई पड़ रहा थे. इस मामले पर प्रशासन की सख्ती देखी गयी है. प्रशासन ने साफ कहा है कि, पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है.
''उपलब्ध वीडियो फुटेज एवं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है. इन सभी परीक्षार्थियों को अगले आदेश तक किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होने से वंचित किया जाएगा.''- अंजन दत्ता, बीडीओ, बिहारशरीफ, नालंदा
भागलपुर में छात्राओं का बवाल :भागलपुर के क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय में देरी से पहुंची छात्राओं ने परीक्षा छूटने के बाद जमकर बवाल किया. प्रथम पाली में आधा दर्जन परीक्षार्थियों की परीक्षा छुट गयी. इसके बाद गुस्साई छात्राओं ने एंट्री गेट के ताला को ईंट पत्थरों से तोड़ने की की. यही नहीं छलांग लगाकर अंदर प्रवेश कर गयी. पुलिस ने ऐसा करने से उन्हें रोका.
चैपमैन गर्ल्स स्कूल के बाहर हंगामा : मुजफ्फरपुर में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. देरी से पहुंचने के बाद छात्राओं ने चैपमैन गर्ल्स स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया. कई छात्राओं को दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करते देखा गया. यह नजारा देख, वहां मौजूद सभी लोग अचंभित रह गए. कुछ छात्र रोते-बिलखते कह रहे थे कि एक साल बर्बाद हो गया.
रोहतास में फूट-फूटकर रोने लगी छात्रा : रोहतास के बिक्रमगंज में परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंची छात्रा को जब प्रवेश नहीं करने दिया गया तो परिजन नाराज हो गए. वहीं छात्रा फूट-फूटकर रोने लगी. मामला नागेंद्र झा महिला कॉलेज बिक्रमगंज का है. छात्रा कंचन कुमारी जब परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर पहुंची तो 3 मिनट विलंब हो चुका था. जिस कारण केंद्र पर मौजूद दंडाधिकारी ने प्रवेश करने से मना कर दिया.
बेगूसराय में जाम से छात्र हुए परेशान :बेगूसराय के ओमर बालिका उच्च विद्यालय में दर्जन भर छात्र-छात्राएं ऐसे थे जिन्हें निर्धारित समय से लेट आने पर परीक्षा हॉल में जाने नहीं दिया गया. छात्राएं इसकी फरियाद लेकर एसडीओ के पास पहुंची पर उनकी कोशिश बेकार साबित हुई. ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा छूटने पर निराश और हताश दिखीं. उनकी आंखों से आंसू बहते रहे. इस दौरान छात्र छात्राएं लगातार जाम में फंस जाने की बात कहती रही, पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया.