उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम अतिक्रमण पर जोरदार एक्शन, एक दर्जन मकानों पर चला पीला पंजा - KATHGODAM ENCROACHMENT ACTION

चौक चौराहों के साथ सड़क का हो रहा चौड़ीकरण, नेशनल गेम्स को लेकर भी जोरों पर तैयारियां

KATHGODAM ENCROACHMENT ACTION
काठगोदाम अतिक्रमण पर जोरदार एक्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 7:23 PM IST

हल्द्वानी: 28 जनवरी से हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है. इसके अलावा पहाड़ों पर लगातार जाने वाले वाहनों के दबाव को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इसी के तहत सोमवार को जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की. लोक निर्माण विभाग ने काठगोदाम में जेसीबी चलाकर एक दर्जन से अधिक पक्के अतिक्रमण ध्वस्त किया है.

जिला प्रशासन सोमवार को पूरी टीम लेकर काठगोदाम पहुंची. इस दौरान उन्होंने एक दर्जन से अधिक पक्के भावनो को जेसीबी से गिरा दिया गया. सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया शहर में चौराहे वह सड़क चौड़ीकरण कार्य विगत 6 माह से किया जा रहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन होना है. जिसके लिए शहर के सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदर बनाने के उद्देश्य से सड़कों का निर्माण चल रहा है. इन अतिक्रमण कार्यों को पूर्व में नोटिस जारी कर अतिक्रमण खाली करने के निर्देश दिए गए थे.

काठगोदाम अतिक्रमण पर जोरदार एक्शन (ETV BHARAT)

इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण खाली नहीं किया. जिसके बाद अब अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है. जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाकर 20 जनवरी तक लोग निर्माण विभाग को सड़क चौड़ीकरण व नवीनीकरण करने के निर्देश दिए हैं. जिससे 38वें राष्ट्रीय खेलों में आवागमन की सुविधा निर्वाद रूप से हो सके. इसे लेकर विभाग जोरों शोरों से काम कर रहा है.

पढे़ं-सितारगंज में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का मामला, उधमसिंह नगर DM गठित करेंगे तीन सदस्यीय कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details