फिरोजाबाद : जिले के दो ग्राम प्रधानों की प्रधानी सरकार ने छीन ली है. इन प्रधानों पर सरकारी पैसे हड़पने का आरोप लगा था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?
केस नंबर एक :मामला हाथवंत विकास खंड के श्यावरी गांव से जुड़ा है. दरअसल, इसी गांव के रहने वाले बृजमोहन ने जिला मुख्यालय पर शिकायत की थी. आरोप था कि ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव ने सांठगांठ कर फर्जी जॉबकार्ड बनाकर 59 मजदूरों की हाजिरी दिखाकर साल 2021-2022 एवं 2022-2023 में पांच लाख 30 हजार से ज्यादा की धनराशि का घोटाला कर लिया है. मुख्य विकास अधिकारी ने इस मामले की जांच टीम बनाकर जिला विकास अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक को सौंपी गई. जांच टीम ने गांव पहुंचकर मनरेगा मजदूरों के नाम पढ़कर सुनाए, लेकिन इन नामों का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि फर्जीवाड़ा कर साल 2021-22 में तीन लाख 57 हजार 408 और 2022-23 में एक लाख 72 हजार 743 रुपये का भुगतान गलत तरीके से हुआ है. इसी मामले में ग्राम प्रधान की संलिप्तता पाए जाने पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने महिला ग्राम प्रधान पूनम देवी के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज किए गए हैं.
केस नंबर 2 :दूसरा मामला टूंडला विकास खंड इलाके के गांव नगला पुनू से जुड़ा है. दरअसल, गांव में पेयजल संकट की शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की थी. अधिकारियों ने पंचायत सचिव को पेयजल संकट दूर करने के निर्देश दिए थे. अधिकारियों के इन्हीं निर्देशों का फायदा उठाते हुए खेल कर दिया गया. आरोप है कि गांव में एक भी हैंडपंप न होने के बाद भी बड़ी सफाई से पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान ने हैंडपंप रीबोर के नाम पर अलग-अलग तारीखों में साल 2022 और 2023 में लगभग एक लाख रुपये की धनराशि निकाल ली. पानी की समस्या का फिर भी समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने इसकी फिर शिकायत की. इसी दौरान ग्रामीणों को जानकारी हुई कि हैंडपंपों के रीबोर कराने के नाम पर खेल हुआ है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिला स्तर से मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि गांव में एक भी हैंडपंप न होने के बावजूद ग्राम प्रधान ने रीबोर के नाम पर अपने भाई के खाते में इस राशि को ट्रांसफर कराया है.