हल्द्वानी:सोमवार को हल्द्वानी शहर के रेहड़ी ठेला दुकानदारों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन पर उत्पीड़न के आरोप लगाए. बड़ी संख्या में ठेला कारोबारी हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय पहुंचे यहां इन्होंने प्रदर्शन किया और कहा कि पिछले कई साल से उनको स्थाई वेंडिंग जोन नहीं दिया जा रहा है.
कारोबारियों ने आरोप लगाया कि शहर में जिला प्रशासन की ओर से 31 वेंडिंग जोन बनाए गए हैं. लेकिन वेंडिंग जोन ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि कारोबारियों को वेंडिंग जोन के लिए आई कार्ड भी जारी किए गए हैं, लेकिन उनको उनके वेंडिंग जोन में काम नहीं करने दिया जाता है.
10 साल से नहीं मिला कोई वेंडिंग ज़ोन- ठेला कारोबारी:ठेला कारोबारियों का आरोप है कि पूर्व मेयर ने भी ठेला व्यापारियों को वेंडिंग जोन बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन 10 साल से उनको कोई स्थाई वेंडिंग जोन नहीं मिला. निगम और जिला प्रशासन वेंडिंग जोन तैयार तो कर देते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद वेडिंग जोन को उनको बिना बताए समाप्त कर दिया जाता है. जब वहां पर ठेला कारोबारी अपने कारोबार करते हैं तो पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम उनके सामान को जब्त कर उनका उत्पीड़न करते हैं.