बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में युवा दंपत्ति का लटका मिला शव, संतान नहीं होने पर दोनों के बीच चल रहा था विवाद - Couple Body Found In Patna - COUPLE BODY FOUND IN PATNA

Couple Body Found In Patna: पटना में युवा दंपत्ति का शव बरामद किया गया है. दोनों के शव को फतुहा थाना क्षेत्र के काजीबीघा गांव के पास से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ठेले पर सत्तू बेचकर अपना जीवन यापन करते थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

Couple Body Found In Patna
पटना में युवा दंपत्ति का शव बरामद किया गया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 8:27 PM IST

पटना: राजधानी पटना से एक दुखद खबर सामने है. जहां एक युवा दंपत्ति का शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों के बीच दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृत दंपत्ति की हुई पहचान:मिली जानकारी के अनुसार, दंपत्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना फतुहा थाना क्षेत्र काजीबीघा गांव के समीप का है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृत दंपत्ति की पहचान काजीबीघा गांव निवासी 35 वर्षीय पिंटू कुमार और उसकी 28 वर्षीय पत्नी आभा कुमारी के रूप में हुई है.

ठेले पर सत्तू बेचते थे दोनों: प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक दंपत्ति दनियावां बाजार में ठेले पर सत्तू बेचकर परिवार का जीविकोपार्जन चलाया करते थे. वहीं, घटना के संबंध में फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि, ''सुबह 10 बजे के करीब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि युवा दंपत्ति का शव काजीबीघा पुल के है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दंपत्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.''

संतान को लेकर विवाद होने की आशंका: स्थानीय लोगों ने बताया कि 8 साल पूर्व दोनों की शादी हुई थी. संतान नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों बीच विवाद होता था. ऐसे में आज भी इन्हीं सब बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ होगा, जिसके बाद पति ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. जबकि पति को ढूंढते हुए पत्नी पहुंची और पति को फंदे से लटकता देखा तो मायके में फोनकर जानकारी दी और खुद भी लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद से लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है.

इसे भी पढ़े- प्रेम प्रसंग में नाबालिग प्रेमी की हत्या का आरोप, बिहटा में पाया गया लटका हुआ शव, प्रेमिका के परिजन फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details