मुरादाबाद :जिले में स्ट्रीट डॉग के साथ हैवानियत का मामला समाने आया हैं. स्ट्रीट डॉग को बिल्डिंग की चौथी मंजिल से नीचे फेंककर मारने के आरोप में दवा कारोबारी सहित 4 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. पीपुल फॉर एनिमल की प्रभारी करुणा शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. PFA की संस्थापिका पूर्व सांसद मेनका गांधी की पहल पर यह कार्रवाई हुई है. स्ट्रीट डॉग को स्थानीय लोगों ने दफना दिया था.
बताते हैं कि मझौला में नया मुरादाबाद सेक्टर 15-ए टॉवर की चौथी मंजिल पर 4 जनवरी को एक स्ट्रीट डॉग चढ़ गया था. आरोप है कि वहीं के रहने वाले हिमांशु यादव, हेमापाल, अर्पित जैन और ऋषभ मिश्रा डॉग के पीछे-पीछे टावर की चौथी मंजिल पर पहुंच गए. उसके बाद डॉग को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया. फिर नीचे फेंक दिया. जिससे स्ट्रीट डॉग की उसी वक्त मौत हो गई. जैसे ही स्ट्रीट डॉग के गिरने और चीखने की आवाज वहीं रहने वालीं पीपुल फॉर एनिमल की प्रभारी करुणा शर्मा ने सुनी, वह घर से बाहर निकलीं. उन्होंने आरोपियों को भागकर अपने-अपने फ्लैट में जाता देखा.