जगदलपुर: बस्तर संभाग के एकमात्र नगर निगम में आवारा डॉग्स की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.रविवार को दलपत सागर वार्ड में आवारा डॉग ने दो साल के मासूम पर हमला किया.इस हमले में बच्चे को गंभीर चोटें आईं हैं.यदि मौके पर कोई ना होता तो शायद ही मासूम की जान बच पाती.जिस समय आवारा डॉग ने हमला किया वहां पर स्थानीय नागरिक मौजूद थे,जिन्होंने बच्चे को डॉग के जबड़े से छुड़ाया.इसके बाद तुरंत परिजनों की मदद से बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में जब डॉक्टर्स ने बच्चे की जांच की तो पाया कि बच्चे के जिस्म पर गहरे घाव बन चुके हैं.डॉग ने अपने पंजे और जबड़े से बच्चे को बुरी तरह से नोंच डाला था.
कैसे डॉग ने किया हमला :बच्चे के परिजन ने बताया उनके मित्र उनसे मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान बच्चे घर में खेल रहे थे. तभी आवारा डॉग्स का झुंड वहां पहुंचा और बच्चे पर हमला कर दिया. जिसके बाद उनके मित्र ने मासूम को आवारा डॉग्स से बचाया फिर अस्पताल लेकर पहुंचे. परिवार ने बताया कि कई बार नगर निगम से शिकायत करने के बाद भी आवारा डॉग्स की धर पकड़ नहीं की जा रही है. सप्ताह भर पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. जिसमें एक बाइक सवार युवक पर डॉग ने अटैक किया था.जिसमें बाइक सवार को गंभीर चोट लगी थी.