रायपुर : देश का धान का कटोरा माना जाने वाला छत्तीसगढ़ चावल की कई किस्मों की खेती के लिए प्रसिद्ध है. इसी क्रम में रायपुर के एक किसान ने अपने कृषि कौशल और तकनीकों की मदद से रायपुर के गर्म मौसम में भी स्ट्रॉबेरी की सफल खेती कर दिखाया है. उनकी यह सफलता प्रदेशभर के किसानों के लिए एक मिसाल है.
रायपुर के आउटर में कर रहे स्ट्रॉबेरी की खेती: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आउटर में स्थित अपने कृषि फार्म में प्रभात कुमार त्रिपाठी स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले प्रभात कुमार त्रिपाठी कृषि विशेषज्ञ हैं, जो पहले कई कंपनियों में कृषि सलाहकार के तौर पर काम कर चुके हैं. त्रिपाठी ने रसदार शीतोष्ण फल की खेती का जिम्मा उठाया है.