किशनगंज:किशनगंज के लोगों को महाशिवरात्रि पर बड़ा तोहफा मिला है. किशनगंज पर आज से अमृतसर जाने के दोट्रेनों का हुआ ठहराव विधिवत रूप से शुरू हो गया है. शुक्रवार की सुबह सात बजे किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में एनएफ रेलवे के द्वारा एनजेपी अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन व तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव विधिवत कार्यक्रम कर दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई. दोनों ट्रेनों का ठहराव होने से किशनगंज के लोगों काफी सुविधा मिलेगी.
किशनगंज में दो ट्रेनें का ठहराव शुरू:किशनगंज में कटिहार प्रमंडल के वाणिज्य अधीक्षक जितेंद्र कुमार, विधायक इजहरुल हुसैन, सांसद प्रतिनिधि एहसान हुसैन, डीआरयूसीसी मेंबर, विधान पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप की मौजूदगी में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया. शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे 04653 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर क्लोन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज का किशनगंज में आज से शुरू हो गया.
अमृतसर की दो ट्रेनों का ठहराव :वहीं शनिवार को 15933 न्यू तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस का स्टॉपेज किशनगंज रेलवे स्टेशन में होगा. हालांकि पंजाब के अमृतसर की इन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज किशनगंज रेलवे स्टेशन में होने से जिले के लोगों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी काफी सुविधा होगी. दरअसल जिले से बड़ी तादाद में लोग पंजाब के विभिन्न हिस्से में काम के लिए जाते हैं लेकिन डायरेक्ट ट्रेन नहीं होने के कारण अब तक लोगों को एनजेपी या कटिहार रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था.
किशनगंज के रास्ते रवाना होगी वंदे भारत: किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एनजीपी से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन 12 मार्च से शुरू किये जाने की संभावना बताई जा रही है। संभवत 12 मार्च को विधिवत उद्घाटन के बाद एनजीपी से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस किशनगंज के रास्ते चलेगी.