नवादा: बिहार के नवाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां फरार अपराधी को पड़कने गई पुलिस पर पथराव कर दिया गया. इस हिंसा में दो पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
दो पुलिस कर्मी भी चोटिल:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के भदौर गांव में फरार अपराधी की सूचना पर गिरफ्तारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस दौरान दो पुलिस वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, दो पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गए है. यह कार्रवाई जिला आसूचना इकाई एवं नारदीगंज थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई थी.
गांव के 5 व्यक्ति गिरफ्तार: इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव के 5 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया मुफस्सिल थाना के गोनावां निवासी पूना यादव उर्फ सुनील यादव के पुत्र कारु यादव के विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 1983/23 का हत्याकांड में नामजद अभियुक्त हैं. घटना के बाद वह फरार चल रहा था.
संयुक्त कार्रवाई के तहत छापेमारी: इसी बीच डीईओ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वह वांछित अपराधी नारदीगंज थाना के भदौर गांव में अपनी बहन सोनी देवी के घर में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर डीईओ और नारदीगंज थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घर में छापेमारी की थी. गिरफ्तार आरोपियों में भदौर निवासी पिंकी देवी, पियारिया देवी, सोनी देवी, रीना देवी, राकेश यादव शामिल हैं. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
"पुलिस की भनक मिलते ही अपराधी के परिजनों ने वांछित अपराधी को भगा दिया और पुलिस वाहन पर पथराव करने लगे. इस हिंसा में दो पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, दो पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गए. इसके बाद हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 15 नामजद और 20 अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 22/2024 दर्ज कर अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." - मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, नवादा
इसे भी पढ़े- कैमूर पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 8 गिरफ्तार,50 अज्ञात के विरुद्ध FIR