बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क पर आई तेजस्वी और पप्पू की लड़ाई, पूर्णिया में RJD के रोड शो पर पथराव - TEJASHWI YADAV ROAD SHOW - TEJASHWI YADAV ROAD SHOW

Stones Pelted At RJD Road Show: मंगलवार को पूर्णिया में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के रोड शो में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल रोड शो के दौरान कुछ लोग पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते तेजस्वी यादव की गाड़ी की तरफ बढ़ने लगे ,जिन्हें आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये, पढ़िये पूरी खबर,

तेजस्वी यादव के रोड शो में हंगामा
तेजस्वी यादव के रोड शो में हंगामा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 1:02 PM IST

पूर्णियाः2024 के लोकसभा चुनाव की हॉट सीट पूर्णियापर चुनावी माहौल हॉट होता जा रहा है. मंगलवार की शाम भी पूर्णिया में ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के रोड शो में हंगामा हो गया. तेजस्वी यादव पूर्णिया से आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती के समर्थन में रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान कुछ लोग पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए घुस आए. जिसके बाद वहां मौजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं से उनकी भिड़ंत हो गयी.

TEJASHWI YADAV ROAD SHOW

आरजेडी ने पप्पू यादव पर लगाया आरोप: पूर्णिया में तेजस्वी यादव के रोड शो के दौरान हुए हंगामे के लिए आरजेडी ने पप्पू यादव को दोषी ठहराया है. आरजेडी नेताओं ने आरोप लगाया कि "तेजस्वी का रोड शो जैसे ही शहर में पहुंचा, कुछ लोग रोड शो में शामिल काफिले के आगे आ गए और पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. सीमांचल में तेजस्वी की बढ़ती लोकप्रियता से लोग डरे हुए हैं. जिस वजह से इस तरह के हंगामे और विरोध के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं."

'पप्पू को बदनाम करने की साजिश':इधर पप्पू यादव के समर्थकों ने इसे पप्पू यादव को बदनाम करने की साजिश बताया है. पप्पू यादव के समर्थकों का कहना है कि "पप्पू यादव ने जो काम किए हैं, उस काम के कारण विपक्षी खेमे के लोग डरे सहमे हुए हैं. सस्ती लोकप्रियता के लिए अपने ही दो-चार लोगों को खड़ा कर विरोध करवाने में लगे हैं. ये किसी एक विपक्षी खेमे की बात नहीं. सभी पप्पू यादव के खिलाफ साजिश रचने और उन्हें बदनाम करने में लगे हैं."

TEJASHWI YADAV ROAD SHOW

प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है पूर्णियाः दरअसल पूर्णिया लोकसभा सीट का चुनाव आरजेडी और पप्पू यादव के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बनता जा रहा है. ये लड़ाई तब शुरू हुई जब लोकसभा टिकट की आस में कांग्रेस ज्वाइन करनेवाले पप्पू यादव को पूर्णिया से टिकट नहीं मिला. महागठबंधन के सीट बंटवारे में पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में आई और आरजेडी ने यहां से बीमा भारती को अपना कैंडिडेट बना दिया. जिसके बाद पप्पू यादव निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनावी मैदान में हैं.

तेजस्वी यादव के रोड शो में हंगामा
तेजस्वी ने NDA को वोट देने की अपील की थीःपूर्णिया सीट आरजेडी की प्रतिष्ठा से कितनी जुड़ी हुई है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में आयोजित एक जनसभा में कहा था कि "आप बहकावे में मत आइये और INDI अलायंस को वोट दीजिए. हां अगर INDI अलायंस को वोट नहीं देना हो तो NDA को दे दीजिए साफ बात है."
तेजस्वी यादव के रोड शो में हंगामा

26 अप्रैल को है पूर्णिया में वोटिंगःपूर्णिया लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पूर्णिया में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. NDA की ओर से जेडीयू के मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा उम्मीदवार हैं तो आरजेडी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है जबकि पूर्णिया में खासे लोकप्रिय पप्पू यादव निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

पप्पू यादव

ये भी पढ़ेंःराजद की रैली में तेजस्वी करने लगे NDA का प्रचार, बोले-बीमा भारती को नहीं तो एनडीए को चुन रहे..' - Tejashwi Yadav Appeals For NDA Vote

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी पर भड़के पप्पू यादव, बताया 'बिच्छू', बीजेपी के लिए काम करने का लगाया आरोप - Pappu Yadav On NDA Vote Appeal

Last Updated : Apr 24, 2024, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details