राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाई टेंशन लाइन डालने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव, 7 घायल, 7 को किया गिरफ्तार - Attack on Police in Jaipur

जयपुर के रेनवाल क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन डालने के दौरान विवाद खड़ा हो गया. लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. घटना में चार पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को रेनवाल के उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

हाई टेंशन लाइन डालने के दौरान हुआ विवाद
हाई टेंशन लाइन डालने के दौरान हुआ विवाद (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 3:37 PM IST

Updated : May 22, 2024, 7:40 PM IST

जयपुर.जिले के रेनवाल थाना इलाके के अभयपुरा गांव में बुधवार को पोल्ट्री फार्म पर बिजली कनेक्शन के लिए हाई टेंशन लाइन डालने के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. घटना में चार पुलिसकर्मी सहित 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को निजी वाहनों से रेनवाल के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. जोबनेर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि हमले में कुछ पुलिसकर्मी और अन्य लोग मामूली घायल हुए हैं. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मंगवाया गया और उपद्रव कर रहे लोगों को मौके से हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा गया. वहीं, 7 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही जोबनेर पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार, रेनवाल थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा.

पढ़ें.ट्रांसफार्मर जब्त करने गई डिस्कॉम और पुलिस टीम पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस - Transformer Seize in Dholpur

खेत से होकर लाइन डालना रहा विवाद का कारण :ग्रामीण रामचंद्र ने बताया कि एक पोल्ट्री फार्म के लिए खेतों से हाई टेंशन लाइन डाली जा रही थी, जिसका खेत के मालिक विरोध कर रहे थे. विरोध के बाद भी बिजली विभाग की ओर से खेतों से लाइन डाली जा रही थी, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. लाइन डालने के दौरान ग्रामीण और बिजली विभाग के कर्मचारियों में कहासुनी हो गई. इस दौरान बीच बचाव करने आए पुलिस के जवानों पर लोगों ने अचानक पथराव कर दिया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को मौके से हटाया. पुलिस ने मामले में पथराव करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : May 22, 2024, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details