राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर जब्त करने गई डिस्कॉम और पुलिस टीम पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस - Transformer Seize in Dholpur - TRANSFORMER SEIZE IN DHOLPUR

Stone Pelting at Police and Discom, धौलपुर के बड़ागांव और सिंगरौली गांव में ट्रांसफार्मर जब्त करने पहुंची पुलिस और डिस्कॉम की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. बचाव में पुलिस ने भी ग्रामीणों पर आंसू गौस के गोले छोड़े.

पुलिस और डिस्कॉम की टीम पर पथराव
पुलिस और डिस्कॉम की टीम पर पथराव (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 3:35 PM IST

विद्युत निगम के एईएन अनुराग मित्तल (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. मनियां थाना क्षेत्र के बड़ागांव और सिंगरौली गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर को जब्त करने गई पुलिस और डिस्कॉम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस की ओर से भी ग्रामीणों पर आंसू गैस के गले दागे गए. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. विद्युत निगम ने पुलिस के सहयोग से एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर को जब्त किया है. विद्युत निगम की 2 करोड़ से अधिक की राशि ग्रामीणों पर बकाया चली आ रही थी.

एक दर्जन से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर जब्त:विद्युत निगम के एईएन अनुराग मित्तल ने बताया कि मनियां क्षेत्र के बड़ागांव और सिंगरौली में ग्रामीणों पर विद्युत निगम की दो करोड़ से अधिक की राशि बकाया चली आ रही थी. विगत 4 साल से विद्युत निगम के अधिकारी राशि को वसूलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की ओर से निगम की राशि को जमा नहीं कराया जा रहा था. विद्युत निगम ने ग्रामीणों को नोटिस जारी कर हिदायत भी दी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने राशि को जमा नहीं कराया. डिफाल्टर उपभोक्ताओं में घरेलू और खेती के भी शामिल हैं. बुधवार को सैंपऊ सीओ आनंद कुमार राव और मनियां सीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में डिस्कॉम के आला अधिकारियों को साथ लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान डिस्कॉम और पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर को जब्त किया है.

पढे़ं.बालेसर में पुलिस पर पथराव मामले में 17 के खिलाफ मामला दर्ज, 9 गिरफ्तार - case against 17 in attack on police

पुलिस और डिस्कॉम के अधिकारियों पर पथराव :बड़गांव में ट्रांसफार्मर को जब्त कर पुलिस और डिस्कॉम की टीम दूसरे गांव सिंगरौली पहुंच गई. सिंगरौली गांव के भी ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर उतारने का विरोध किया. यहां पर भी ग्रामीणों ने लामबंद होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. करीब आधा घंटा तक ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने रहे. पुलिस ने बचाव में ग्रामीणों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. भारी पुलिस बल होने की वजह से ग्रामीण भाग गए. मौके से कुछ ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. बता दें कि बड़ागांव और सिंगरौली के ग्रामीणों पर करीब 4 साल से विद्युत निगम की दो करोड़ से अधिक की भारी भरकम राशि बकाया चली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details