हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में स्टोन क्रेशर कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मृतक की पत्नी का करीब एक साल पहले निधन हो चुका है.
जानकारी के मुताबिक लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक कॉलोनी में रहने वाले अरविंद चौहान पुत्र महेंद्र की गुरुवार रात को अचानक तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसकी परिचित दो महिलाएं और एक पुरुष अरविंद चौहान को पास के ही निजी क्लीनिक लेकर गए, जहां डॉक्टर ने अरविंद चौहान को मृत घोषित कर दिया.
अरविंद चौहान की मौत से आसपास के लोग इकट्टा हो गए. उन्होंने महिलाओं पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो महिलाओं और एक साथी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वह उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर की रहने वाली है.