रायपुर: पड़ोसी राज्य ओडिशा के संबलपुर के वीर सुरेंद्र राय मेडिकल कॉलेज से नवजात बच्चे की चोरी हो गई. बच्चा गायब होने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. नवजात की मां और उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. बच्चे के परिजन महासमुंद के रहने वाले हैं. परिजनों के मुताबिक बच्चे का जन्म सोमवार को अस्पताल में हुआ था.
अस्पताल से बच्चा चोरी: बच्चे की मां और उसके परिजन बच्चे को उसकी मौसी के हवाले कर किसी काम से वार्ड से बाहर गए. बच्चे को लेकर महिला परिजन अस्पताल के वार्ड में बैठी थी. इसी दौरान देखभाल कर रही परिजन को कुछ काम याद आया. महिला ने पास में बैठी दूसरी महिला को बच्चा देकर कहा कि वो तुरंत आती है वो उसके बच्चे का ध्यान रखे. बच्चे की मौसी जब लौटकर वार्ड में आई तो महिला और बच्चा दोनों गायब मिले. महिला ने शोर मचाते हुए लोगों को बच्चा चोरी की जानकारी दी.
अस्पताल से बच्चा चोरी (ETV Bharat)
सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया: शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु किया. जांच के दौरान एक महिला बच्चे को अस्पताल से बाहर ले जाते हुए नजर आई. बच्चे की तलाश के लिए पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरु की.
रेंगाली के गणेश नगर से मिला बच्चा: जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी गया बच्चा संबलपुर के रेंगाली के गणेश शहर में रखा गया है. पुलिस की टीम ने बिना देर किए मौके पर जाकर रेड किया. मुखबिर के बताए गए पते पर पुलिस ने जब दबिश दी तो वहां से बच्चा बरामद हो गया. पुलिस की टीम बच्चे को लेकर मेडिकल सेंटर लेकर आई. बच्चे को फिलहाल एसएनसीयू में रखा गया है. डॉक्टर बच्चे के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि 72 घंटे तक बच्चे को उनकी निगरानी में रखा जाएगा. बच्चा जब पूरी तरह से फिट होगा तो परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद: 48 घंटों के भीतर बच्चे की बरामदगी पर परिजनों ने ओडिशा पुलिस को धन्यवाद दिया है. परिजनों का कहना है कि उनको ओडिशा पुलिस पर भरोसा था. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए बच्चे को खोजबीन शुरु कर दी. अस्पताल प्रबंधन और पुलिस दोनों ने परिजनों से अपील की है कि वो अपने बच्चे को छोड़कर या किसी को सौंपकर कहीं नहीं जाएं.