उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन औषधि केंद्र में मिला नकली दवाइयों का जखीरा, लोगों के स्वास्थ्य के खिलवाड़ की मिल रही थी शिकायतें

एटा में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर हाथरस-अलीगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टरों ने मारा छापा, नकली दवाइयों का मिला जखीरा. लगातार मिल रही थी शिकायतें

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Etv Bharat
जन औषधि केंद्र पर छापा (Photo Credit; ETV Bharat)

एटा:यूपी के एटा में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर एक साथ हाथरस और अलीगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमार कार्रवाई की जिसमें नकली दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है. दो जिलों की संयुक्त कार्रवाई में कई बोरियां भरकर नकली दवाइयां बरामद हुई हैं. काफी समय से लोगों के स्वास्थ्य से खिलावाड़ करने की शिकायत मिल रही थी. जिसपर हाथरस के ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा और अलीगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टर दीपक लोधी की टीमों ने रेड मारी.

बता दें कि, अलीगंज के मेन बाजार में संतोष कुमार गुप्ता का प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित है. इस मेडिकल दुकान में जन औषधि दवाईयों के अलावा अन्य दवाईयां भी बिक्री की जा रही थी, इसकी शिकायत लगातार ड्रग विभाग को मिल रही थी, जिसपर सोमवार की शाम को हाथरस और अलीगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापा मारा, छापेमारी में जन औषधि केंद्र से कई बोरियां नकली दवाइयां बरामद हुई हैं, बरामद दवाईयों को टीम साथ ले गई.

जन औषधि केंद्र में नकली दवाइयां (Video Credit; ETV Bharat)

हाथरस के ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि, इस केंद्र की लगातार शिकायत मिल रही थी कि, इस केंद्र पर नकली दवाईयां बेंची जा रही हैं, इनकी सप्लाई आगरा तक बताई जा रही है, छापेमारी में कई जन औषधि के अलावा कई दूसरी कंपनियों की दवाईयां मिली हैं, इन सभी दवाईयों को जब्त कर लिया गया पहले इनकी जांच कराई जायेगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ की आईडी पर बरेली में बनाए जा रहे थे फर्जी आधार आयुष्मान कार्ड, दो गिरफ्तार - fake Aadhaar Ayushman card

यह भी पढ़ें :यूपी में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: जल निगम के पांच इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, आय से अधिक संपत्ति कमाने का आरोप - Big action of Vigilance in UP

ABOUT THE AUTHOR

...view details