कानपुर : शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोहर्रम के जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकल सके इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने तैयारी तो खूब की थी, लेकिन मंगलवार देर रात शहर के घंटाघर चौराहे पर जब मोहर्रम का जुलूस निकला तो अलम को आगे करने के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया.
जुलूस के दौरान दोनों ही पक्षों की ओर से शामिल युवाओं में लाठी-डंडे तक चल गए और जब इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ तो कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों के होश उड़ गए. आनन-फानन में मौके पर एसीपी कलक्टरगंज समेत कई थानों की फोर्स को भेजा गया. पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के अलावा मौके पर मौजूद संभ्रांत लोगों ने जब दोनों पक्षों के युवाओं को समझाया तो दोनों पक्ष शांत हो गए और उसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस वहां से आगे की ओर रवाना किया गया, हालांकि इस मामले की चर्चा पूरे कानपुर में बहुत जोरों पर थी. अफसरों को इस बात का भी डर था कि कहीं ऐसा ना हो की वायरल वीडियो की वजह से शहर में कुछ और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाए.
बुधवार को पूरे शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा : शहर में बुधवार को नवाबगंज स्थित छोटी-बड़ी कर्बला, जाजमऊ, विजय नगर समेत अन्य उन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया जहां-जहां से मोहर्रम का जुलूस निकलना है. कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों का कहना था कि जुलूस के जो रूट तय हैं उन्हीं पर ही जुलूस निकलेगा. इसके अलावा पूरे जुलूस की हम वीडियोग्राफी भी करा रहे हैं. अगर कोई अराजकतत्व माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार करके जेल भेजेगी.