उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार साल की मासूम की रेप के बाद हत्या; कोर्ट ने सौतेले पिता को सुनाई फांसी की सजा - GONDA NEWS

विशेष न्यायाधीश पॉक्सो काेर्ट ने छह माह में सुनवाई करते हुए सुनाया फैसला.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Dec 21, 2024, 10:00 PM IST

गोंडा : जिले में शनिवार को जनपद न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला आया है. कोर्ट ने छह माह में सुनवाई करते हुए चार वर्ष की मासूम के साथ दरिंदगी कर हत्या के मामले में आरोपी सौतेले पिता को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने सौतेले पिता को फांसी की सजा के साथ 50 हजार का अर्थदंड का फैसला सुनाया है. विशेष न्यायाधीश पॉक्सो काेर्ट जज राजेश नारायण मणि त्रिपाठी की अदालत में मामले की सुनवाई हुई.

शासकीय अधिवक्ता सुनील मिश्रा ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 21-22 जून 2024 की रात में सौतेले पिता ने चार साल की मासूम के साथ रेप के बाद हत्या कर दी थी. आरोपी मध्य प्रदेश के दतिया का रहने वाला था. घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

पुलिस ने मामले में 10 दिन में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. जिसके बाद इस मामले में विशेष सत्र न्यायालय पॉक्सो काेर्ट ने आरोपी पिता को फांसी की सजा के साथ 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट ने ऐतिहासिक निर्णय सुनाया है. मासूम के साथ रेप के बाद हत्या मामले में फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट के निर्णय का हम लोग स्वागत करते हैं.





पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 21/22 जून की रात में चार साल की मासूम के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि मासूम के साथ रेप के बाद हत्या सौतेले पिता ने की थी. पुलिस ने इस मामले में 10 दिन में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की. लगातार पैरवी के बाद इस मामले में विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाते हुए, 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है.

फतेहपुर में कुकर्म के बाद नाबालिग की हत्या, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा :जनपद में नाबालिग का अपहरण कर कुकर्म के बाद हत्या के आरोपी को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 1 लाख 30 हजार अर्थदंड जमा करने की सजा सुनाई है. अभियोजक रविदत्त द्विवेदी ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित का सात वर्षीय पुत्र 18 जुलाई 2022 को घर के बाहर खेल रहा था. दोपहर 2 बजे पड़ोसी ने टाॅफी और गुटखा मंगाने के बहाने नाबालिग को बुलाया और फिर आरोपी अगवाकर ले गया था. जांच में पता चला कि आरोपी ने लड़के के साथ कुकर्म कर उसकी हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए ईंट पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया और उसे एक खंडहर में दफना दिया था. 19 जुलाई 2022 को पुलिस ने खंडहर से बालक का शव बरामद किया था.

उन्होंने बताया कि शनिवार को पॉक्सो कोर्ट में मामले की अंतिम सुनवाई हुई. मामले में दोनों पक्षों की ओर से कुल 15 गवाह पेश हुए. न्यायाधीश महेंद्र कुमार ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी को दोष सिद्ध करते हुए आजीवन कारावास और 1 लाख 30 हजार रुपये अर्थदंड जमा करने की सजा सुनाई है.

यह भी पढ़ें : हत्या कर घर में दफना दिया था छोटी बहन का शव, बड़ी बहन को आजीवन कारावास की सजा - BARABANKI NEWS

यह भी पढ़ें : 7 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या, कोर्ट ने हत्यारे को सुनाई फांसी की सजा - DEATH SENTENCE TO MURDER ACCUSED

Last Updated : Dec 21, 2024, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details