वाराणसी: यूपी में सड़क यातायात को सरल बनाने के लिए एक्सप्रेसवे के साथ बाईपास और रिंग रोड की सौगात लगातार दी जा रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए सरकार की ओर से 4 रिंग रोड की सौगात जल्द मिलने जा रही है, जो बनारस, गोरखपुर, अयोध्या और प्रयाग में तैयार किया जा रहे हैं. बड़ी बात यह है कि बनारस में तैयार होने वाला बनारस चंदौली रिंग रोड जहां फरवरी माह के अंत में में यात्रियों की सुविधाओं के लिए शुरू हो जाएगा, तो वहीं अन्य रिंग रोड की सुविधा भी जल्द आम जनमानस के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
बनारस से चंदौली रिंग रोड तैयार, इसी महीने होगा ओपन : इस बारे में NHAI के वाराणसी मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी एस के आर्या ने बताया कि शहर में ट्रैफिक की वजह से यात्रियों को बड़ी परेशानी होती है. लोगों को दिक्कत ना हो, शहर की यातायात व्यवस्था सुगम हो, इसके लिए सरकार रिंग रोड का विकल्प लेकर आई है. राजमार्ग प्राधिकरण पूर्वी उत्तर प्रदेश में चार रिंग रोड तैयार कर रहा है. इसमें बनारस का रिंग रोड, प्रयागराज का रिंग रोड,अयोध्या का रिंग रोड और गोरखपुर रिंग रोड शामिल है. इन सब में बनारस का रिंग रोड हमारा सबसे ज्यादा लोकप्रिय और पब्लिक का वेटिंग प्रोजेक्ट है.
इस प्रोजेक्ट में यहां का रिंग रोड पूरी तरीके से तैयार है. इसमें 27 किलोमीटर का स्ट्रेच है. दरअसल, गंगा पर तैयार 1.7 किलोमीटर के ब्रिज से पूरा ट्रैफिक नहीं निकाल पाता है और लोगों को दिक्कत होती है. उसी को देखते हुए यहां रिंग को बनाया जा रहा है. खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट के एक लेन की सड़क लगभग तैयार है. फरवरी माह के आखिरी तक ये पूर्णतः पूरी हो जाएगी. इसके बाद इसे पब्लिक के लिए शुरू कर दिया जाएगा. 1000 करोड़ रुपए की इस योजना से चंदौली, बिहार, झारखंड और कोलकाता जाने वाले यात्रियों व वाहनों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें - खुशखबरी! बनारस से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की एक और फ्लाइट, अकासा की अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान 16 फरवरी से - BANARAS NEW DELHI FLIGHT SERVICE
प्रयागराज में हो चुका है पूरा : एस के आर्या ने बताया कि प्रयागराज रिंग रोड की बात करें तो इलाहाबाद में नदर्न(उत्तरी) बाईपास बना हुआ है. इसी को नीचे से जोड़ते हुए सदर्न(दक्षिणी) रिंग रोड तैयार किया जा रहा है. ऑलरेडी काम स्टार्ट हो चुका है और बाकी प्रोजेक्ट का प्रपोजल हमारा अप्रूवल स्टेट है. वह कंप्लीट होने पर पूरा इलाहाबाद के लिए रिंग रोड तैयार हो जाएगा. इस डेवलपमेंट पर करीब 3000 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
अयोध्या में बन रहा 67 किलोमीटर का रिंग रोड : अयोध्या रोड की बात करें तो रामनगरी में आने वाले पर्यटकों को सुविधा न हो इसके लिए उन्हें जाम से बचने के लिए लगभग 4000 करोड़ की लागत से 67 किलोमीटर लंबे रिंग रोड को बनाया जा रहा है. यह रिंग रोड तीन जिलों से होकर निकलेगा. जिनमें अयोध्या के साथ गोंडा और बस्ती भी शामिल है. वहीं इसमें अयोध्या से वाराणसी प्रयाग लखनऊ तथा मनकापुर चारों लाइनों पर रेलवे ओवर ब्रिज भी तैयार किए जाएंगे.
इसके बन जाने से इन रूटों पर ट्रैफिक का दबाव भी काम होगा. यह रोड आने जाने वालों को अयोध्या से बाहर निकाल देगा. इससे उन्हें जाम की समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ेगा. आगे वो बताते हैं कि अयोध्या में हमारे दो प्रोजेक्ट है. इन दोनों प्रोजेक्ट पर अवार्ड का काम शुरू हो चुका है. कॉन्ट्रैक्ट आ चुके हैं इसे 2025 अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.
गोरखपुर में 26 किलोमीटर का रिंग : एसके आर्या ने बताया कि इसके अलावा गोरखपुर में भी हमारा रिंग का एक पोर्शन 26 किलोमीटर का है. प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है,ये लगभग 700 करोड़ रुपए का है. हमारा लक्ष्य है कि, 2025 के एंड तक हम इसे पूरा के लें. इसके बन जाने के बाद गोरखपुर में भी हमारा रिंग तैयार हो जाएगा और लोगों को रिंग के द्वारा शहर के अंदर नहीं जाना पड़ेगा. लोग बाहर से ही शहर के बाहर निकल सकते हैं. उन्होंने बताया कि इससे ट्रांसपोर्टेशन को भी एक बड़ा लाभ होगा क्योंकि अक्सर हैवी व्हेकिल की वजह से जाम की समस्या होती है. लेकिन जब उन्हें बाहर से यह रिंग रोड मिल जाए तो शहर के अंदर इन बड़ी गाड़ियों को नहीं लाया जाएगा, जिससे शहर भी जाम मुक्त रहेगा.
चारों रिंग रोड प्रोजेक्ट्स जानिए- एक नजर में
1. वाराणसी- चंदौली रिंग रोड: इसी महीने फरवरी के अंत तक पूरा होने की उम्मीद. 26 किलोमीटर लंबा, लागत 1000 करोड़ रुपए.
2. प्रयागराज रिंग रोड: महाकुंभ को देखते हुए फिलहाल शुरू कर दिया गया है. कुल लंबाई 23 किलोमीटर और 3000 करोड़ रुपए.
3. अयोध्या रिंग रोड: आम जनता के लिए साल 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगा. 67 किलोमीटर लंबा, लागत लगभग 4000 करोड़ रुपए.
4. गोरखपुर रिंग रोड: 2025 अंत तक शुरू होने की उम्मीद. लंबाई 26 किलोमीटर और प्रोजेक्ट कास्ट 700 करोड़ रुपए.
यह भी पढ़ें - बनारस के 61 चौराहों की बदलेगी सूरत; हरियाली और खास आकृतियों से होगी शहर की पहचान - CHANGING 61 INTERSECTIONS BANARAS