लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में पोस्टर वॉर जारी है. समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर शुक्रवार को नया पोस्टर लगाया गया. इसके जरिए पार्टी 2027 में सत्ता में वापसी का दावा कर रही है. साथ ही जनता के लिए 2032 में विशेष तरीके से अर्धकुंभ का आयोजन कराने की बात भी कही है. हालांकि अर्धकुंभ का आयोजन 2032 नहीं, बल्कि 2031 में होना है. बता दें कि महाकुंभ में मची भगदड़ और मौतों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी पर हमलावर हैं. पार्टी के नए पोस्टर में अखिलेश के कुंभ स्नान की तस्वीर भी लगी है.
वहीं, दूसरे बैनर में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग पर सीधा हमला किया है. पोस्टर पर लिखा है- "भाजपा को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग, यह कफन ओढ़ ले।" इस बैनर में अखिलेश यादव और पार्टी नेताओं की तस्वीर के साथ सफेद कपड़ा दिखाया गया है, जिस पर "चुनाव आयोग" लिखा गया है.
अखिलेश ने सरकार और चुनाव आयोग पर उठाए सवाल: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ की घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने संसद में भी मांग की है कि भगदड़ से जुड़े सही आंकड़े जारी किए जाएं. घटना की निष्पक्ष जांच हो. इसके अलावा, हाल ही में संपन्न मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा कि अब चुनाव आयोग मर चुका है, उसे हम सफेद कपड़ा भेंट करेंगे. अखिलेश का आरोप है कि उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई. उन्होंने दावा किया कि 500 से अधिक शिकायतें चुनाव आयोग को दी गईं, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर राजनीतिक हलचल: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट, समाजवादी पार्टी नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद लोकसभा से चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी. लोकसभा चुनाव में सपा को मिली जीत के बाद विपक्ष ने इसे बीजेपी के खिलाफ जनादेश बताया था. अब उपचुनाव के नतीजे यह संकेत दे सकते हैं कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता का रुख कैसा रहने वाला है. इसके चुनाव नतीजे को लेकर राजधानी का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है.
राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि मिल्कीपुर उपचुनाव के परिणाम यह संकेत होंगे कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति किस करवट बैठने वाली है. इससे यह भी तय होगा कि बीजेपी सत्ता में बनी रहेगी या फिर समाजवादी पार्टी की वापसी की रास्ता बन रहा है. फिलहाल इस सियासी खेल में पोस्टर वॉर के तड़के ने माहौल गरमा दिया है.