ETV Bharat / state

लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर के सेकेंड फेज का 60% काम पूरा; तीसरे चरण की तैयारी, वाटर मेट्रो का प्लान बना - GREEN CORRIDOR LUCKNOW

लखनऊ को एक सिरे से दूसरे सिरे तक जोड़ने वाले ग्रीन कॉरिडोर के दूसरे चरण का 60% काम पूरा हो चुका है.

लखनऊ
लखनऊ (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 3:48 PM IST

लखनऊ: लखनऊ को हरदोई रोड से आउटर रिंग रोड तक जोड़ने वाले ग्रीन कॉरिडोर के दूसरे चरण का काम 60% पूरा हो चुका है. दूसरे चरण में हनुमान सेतु से समता मूलक चौक तक यह सड़क जोड़ेगी. तीसरा चरण दिलकुशा से शहीद पथ तक अब शुरू होने जा रहा है. इसका बजट फाइनल कर दिया गया है. आने वाले समय में यह सड़क लखनऊ की लाइफलाइन होने वाली है. इस कॉरिडोर का अंतिम चरण शहीद पथ से आउटर रिंग रोड तक होगा. इसका निर्माण तीसरे चरण का काम 30% पूरा होने के बाद किया जाएगा.

फ्लाईओवर और आरओबी बनेंगे: ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के दूसरे चरण में काम ने तेजी पकड़ ली है. इसके पूरा होने से आईआईएम रोड से समतामूलक चौराहे तक निर्बाध गाड़ियां दौड़ेंगी. ग्रीन काॅरिडोर के पहले चरण में आईआईएम रोड से पक्का पुल तक बांध चौड़ीकरण होगा और 4-लेन सड़क बनेगी. गऊ घाट ब्रिज का निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है. पक्का पुल से डालीगंज तक 1.8 किलोमीटर लंबाई में फ्लाईओवर और आरओबी का निर्माण किया जा रहा है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण 210 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है. इसका कार्य 30 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. वहीं, हनुमान सेतु पर लगभग 27 करोड़ की लागत से 240 मीटर लंबाई में बनाए जा रहे 2-लेन ब्रिज का काम भी 50 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. हनुमान सेतु से निशातगंज तक 1.8 किलोमीटर लंबाई में बांध चौड़ीकरण व 4-लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है.

लखनऊ की राह आसान करने के कुछ और प्रोजेक्ट-

  • लखनऊ में पिछले 15 साल में 20 नए फ्लाईओवर का निर्माण किया गया.
  • लखनऊ को अलग-अलग दिशाओं से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पांच बन चुके हैं. चार निर्माणाधीन हैं.
  • 105 किलोमीटर का आउटर रिंग रोड लखनऊ की सीमा के बाहर वाहनों को शहर में भीतर आने से रोकता है.
  • राजाजीपुरम से समता मूलक चौक तक गयासुद्दीन हैदर कैनाल के ऊपर एक और फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है.
  • लखनऊ की हर रेलवे क्रॉसिंग जहां से रोजाना 5 लाख से अधिक लोग गुजरते हैं, वहां रेलवे ओवरब्रिज बनेगा.
  • परिवहन विभाग अब वाटर मेट्रो के जरिए भी लखनऊ को एक सिरे से दूसरे सिरे तक जोड़ने का प्रयास कर रहा है.

निशातगंज में फोर लेन ब्रिज का निर्माण: निशातगंज में 210 मीटर लंबे 4-लेन ब्रिज का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. यह काम लगभग 49 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है, जो कि 65 प्रतिशत पूर्ण हो गया है. निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य लगभग एक किलोमीटर लंबाई में बंधा चौड़ीकरण व 4-लेन सड़क का निर्माण कार्य 35 प्रतिशत पूर्ण हो गया है. इसी तरह कुकरैल नदी पर 50 करोड़ की लागत से 240 मीटर लंबाई में 4-लेन ब्रिज 60 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. कुकरैल पुल से बैकुंठ धाम के बीच 330 मीटर लंबे 4-लेन ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए टेंडर कर दिया गया है.

एलडीए ने ग्रीन कॉरिडोर चरण 3 के लिए टेंडर मंगवाए: दिलकुशा से शहीद पथ तक 6 किमी 4 लेन बंधा रोड के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है. इसके बाद इसे ग्रीन कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें: कानपुर देहात में बनेगा यूपी का सबसे बड़ा LPG टर्मिनल, 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च, पढ़िए डिटेल - LPG DISPATCH TERMINAL KANPUR

लखनऊ: लखनऊ को हरदोई रोड से आउटर रिंग रोड तक जोड़ने वाले ग्रीन कॉरिडोर के दूसरे चरण का काम 60% पूरा हो चुका है. दूसरे चरण में हनुमान सेतु से समता मूलक चौक तक यह सड़क जोड़ेगी. तीसरा चरण दिलकुशा से शहीद पथ तक अब शुरू होने जा रहा है. इसका बजट फाइनल कर दिया गया है. आने वाले समय में यह सड़क लखनऊ की लाइफलाइन होने वाली है. इस कॉरिडोर का अंतिम चरण शहीद पथ से आउटर रिंग रोड तक होगा. इसका निर्माण तीसरे चरण का काम 30% पूरा होने के बाद किया जाएगा.

फ्लाईओवर और आरओबी बनेंगे: ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के दूसरे चरण में काम ने तेजी पकड़ ली है. इसके पूरा होने से आईआईएम रोड से समतामूलक चौराहे तक निर्बाध गाड़ियां दौड़ेंगी. ग्रीन काॅरिडोर के पहले चरण में आईआईएम रोड से पक्का पुल तक बांध चौड़ीकरण होगा और 4-लेन सड़क बनेगी. गऊ घाट ब्रिज का निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है. पक्का पुल से डालीगंज तक 1.8 किलोमीटर लंबाई में फ्लाईओवर और आरओबी का निर्माण किया जा रहा है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण 210 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है. इसका कार्य 30 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. वहीं, हनुमान सेतु पर लगभग 27 करोड़ की लागत से 240 मीटर लंबाई में बनाए जा रहे 2-लेन ब्रिज का काम भी 50 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. हनुमान सेतु से निशातगंज तक 1.8 किलोमीटर लंबाई में बांध चौड़ीकरण व 4-लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है.

लखनऊ की राह आसान करने के कुछ और प्रोजेक्ट-

  • लखनऊ में पिछले 15 साल में 20 नए फ्लाईओवर का निर्माण किया गया.
  • लखनऊ को अलग-अलग दिशाओं से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पांच बन चुके हैं. चार निर्माणाधीन हैं.
  • 105 किलोमीटर का आउटर रिंग रोड लखनऊ की सीमा के बाहर वाहनों को शहर में भीतर आने से रोकता है.
  • राजाजीपुरम से समता मूलक चौक तक गयासुद्दीन हैदर कैनाल के ऊपर एक और फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है.
  • लखनऊ की हर रेलवे क्रॉसिंग जहां से रोजाना 5 लाख से अधिक लोग गुजरते हैं, वहां रेलवे ओवरब्रिज बनेगा.
  • परिवहन विभाग अब वाटर मेट्रो के जरिए भी लखनऊ को एक सिरे से दूसरे सिरे तक जोड़ने का प्रयास कर रहा है.

निशातगंज में फोर लेन ब्रिज का निर्माण: निशातगंज में 210 मीटर लंबे 4-लेन ब्रिज का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. यह काम लगभग 49 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है, जो कि 65 प्रतिशत पूर्ण हो गया है. निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य लगभग एक किलोमीटर लंबाई में बंधा चौड़ीकरण व 4-लेन सड़क का निर्माण कार्य 35 प्रतिशत पूर्ण हो गया है. इसी तरह कुकरैल नदी पर 50 करोड़ की लागत से 240 मीटर लंबाई में 4-लेन ब्रिज 60 प्रतिशत तक पूरा हो गया है. कुकरैल पुल से बैकुंठ धाम के बीच 330 मीटर लंबे 4-लेन ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए टेंडर कर दिया गया है.

एलडीए ने ग्रीन कॉरिडोर चरण 3 के लिए टेंडर मंगवाए: दिलकुशा से शहीद पथ तक 6 किमी 4 लेन बंधा रोड के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है. इसके बाद इसे ग्रीन कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें: कानपुर देहात में बनेगा यूपी का सबसे बड़ा LPG टर्मिनल, 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च, पढ़िए डिटेल - LPG DISPATCH TERMINAL KANPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.