नई दिल्ली/नोएडा:स्टैग एनर्जी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (steag) अपना 23वां स्थापना दिवस मना रही है, इसे लेकर नोएडा के सेक्टर 73 स्थित फ्रोलिक फार्म में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्टैग के तमाम साइट से आए कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवाशीष पात्रा ने बताया कि वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया भर में चर्चा का विषय है. steag ने भी AI को ध्यान में रखते हुए संस्था के स्थापन दिवस पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया है.
अब ऊर्जा के क्षेत्र में भी दिखेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का असर - आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
Artificial Intelligence in Energy: स्टैग एनर्जी सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपना 23वां स्थापना दिवस मना रही है. इसे लेकर रविवार को एक कार्रक्रम का आयोजन किया गया.
Published : Jan 29, 2024, 3:02 PM IST
देवाशीष ने कहा कि सोमवार शाम दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया है. इसका विषय है ऊर्जा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. इसमें जर्मनी से आये स्टैग परिवार के मुख्य अतिथियों को शामिल किया जायेगा. साथ ही इसमें मिनिस्ट्री ऑफ़ पावर, सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (CEA), ग्रीड इंडिया, जर्मन मिनिस्ट्री और स्टेट लेवल के मुख्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.
देबाशीष ने बताया कि steag एक जर्मन पावर कंपनी है, जो बीते 85 वर्षों से जर्मनी व अन्य देशों में कार्यरत है. 29 जनवरी 2001 को स्टैग सर्विसेज को भारत में स्थापित किया गया था. 23 वर्षों से भारत के विभिन्न प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर को एनर्जी सर्विस मुहैया कराती है. वर्तमान में स्टैग के कई साइट ऑफिस है, इनमें भठिंडा, झारसुगुड़ा, विशाखपट्नम और काशीपुर है. साथ ही नोएडा में स्टैग का मुख्यालय हैं. वर्तमान में steag में 1,500 स्थाई कर्मचारी हैं. वहीं 2000 के अधिक सब कॉन्ट्रैक्ट बेस वर्कर्स काम करते हैं.