नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने दूरसंचार विभाग की लाइसेंस सर्विस एरिया (एलएसए) और दूरसंचार कंपनियों के अधिकारियों के साथ शनिवार को छापेमारी कर जी ब्लाक में चल रहे अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया. इस दौरान कंपनी निदेशक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा और राजस्व नुकसान के इनपुट के आधार पर कार्रवाई की. इससे हवाला और धमकी देने वाले कॉल किए जाने के इनपुट मिले हैं.
पुलिस और दूरसंचार अधिकारियों के मुताबिक, एक सप्ताह पहले डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट को इनपुट मिला कि सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन हो रहा है. टेलीकाम कंपनियों के पदाधिकारियों को लेकर जी ब्लॉक में छापा मारकर, मौके से प्रबंधक शिवम कुमार और निदेशक देवकी नंदन को दबोच लिया गया. साइट पर डिवाइस और सेटअप समेत एसबीसी सर्वर, दो सीपीयू, तीन इंटरनेट राउटर, आरजेआईएल एसआईपी ट्रंक (1350 टेलीफोन नंबर) मिले है. साथ ही दो कंपनी के 1200 सिम भी मिले.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके पास टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के लिये दूरसंचार विभाग (डीओटी) से 2.5 करोड़ रुपये फीस का वैध लाइसेंस नहीं था. फर्जी एक्सचेंज से दुबई, सऊदी, आस्ट्रेलिया आदि देशों से कॉल को देश में लेकर बात कराई जा रही थी.- सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी
कंपनियों और सरकार को हो रहा था नुकसान: इस टेलीफोन एक्सचेंज से कंपनियों को 10 रुपये तक और सरकार को सात पैसे प्रति कॉल का नुकसान हो रहा था. इन कॉल का प्रयोग हवाला, नारकोटिक्स और धमकी देने वालों के लिए किए जाने का इनपुट है. इन कॉल का कोई रिकॉर्ड न होने के कारण कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा इन्हें वापस खोजना और ट्रैक करना भी मुश्किल था, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा था.
दबंगों ने छात्रों को पीटा: वहीं एक अन्य मामले में नोएडा के मयूर गोल चक्कर के पास स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने एक युवक और उसके दोस्तों को लोहे के औजार से पीटकर घायल कर दिया. आरोपियों ने घायलों को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. राहगीरों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें :