हजारीबाग:निर्मल महतो पार्क में झारखंड के शहीदों को स्थान दिया गया है. यहां एक भी प्रतिमा व्यवस्थित नहीं है. आलम यह है कि रंग रोगन के अभाव में प्रतिमाएं खराब हो रहीं हैं. इन्हें देखने वाला भी कोई नहीं है.
झारखंड में शहीदों के नाम पर न जाने कितनी योजनाएं चल रही हैं. उन शहीदों के प्रतिमा को सम्मान नहीं मिल रहा है. निर्मल महतो पार्क में आधे दर्जन से अधिक शहीदों की प्रतिमा लगाई गई है, जिसमें भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू मुर्मू, अल्बर्ट एक्का, टिकैत उमरांव सिंह शामिल हैं. लेकिन इनमें से एक भी प्रतिमा सुव्यवस्थित नहीं है. ये प्रतिमाएं रंग रोगन के अभाव में खराब हो रहीं हैं.
यहां कुछ प्रतिमाओं के ऊपर पेड़ की टहनी फैल गई है. जिससे प्रतिमा ही छिप जा रही है. शहीद निर्मल महतो पार्क नगर निगम के अंतर्गत आता है. जो भी सैलानी पार्क में आते हैं वह भी यह कहते हैं कि यहां झारखंड के शहीदों को सम्मान नहीं मिल रहा है. लोगों का कहना है कि पार्क के सुंदरीकरण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन पार्क में शहीदों के इन प्रतिमाओं को देखने वाला कोई नहीं है. लोगों का कहना है कि जब भी जयंती या फिर पुण्यतिथि होती है तो नेता और समाजसेवी पुष्पांजलि देने आते हैं लेकिन प्रतिभा को सम्मान नहीं देते.