झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निर्मल महतो पार्क में शहीदों को नहीं मिल रहा सम्मान! रखरखाव के अभाव में प्रतिमाएं हो रहीं खराब - NIRMAL MAHATO PARK HZARIBAG

हजारीबाग में शहीदों को सम्मान नहीं मिल रहा है. यहां निर्मल महतो पार्क में देखभाल के अभाव में महापुरुषों की प्रतिमाएं खराब हो रही हैं.

NIRMAL MAHATO PARK HZARIBAG
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2024, 6:24 PM IST

हजारीबाग:निर्मल महतो पार्क में झारखंड के शहीदों को स्थान दिया गया है. यहां एक भी प्रतिमा व्यवस्थित नहीं है. आलम यह है कि रंग रोगन के अभाव में प्रतिमाएं खराब हो रहीं हैं. इन्हें देखने वाला भी कोई नहीं है.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

झारखंड में शहीदों के नाम पर न जाने कितनी योजनाएं चल रही हैं. उन शहीदों के प्रतिमा को सम्मान नहीं मिल रहा है. निर्मल महतो पार्क में आधे दर्जन से अधिक शहीदों की प्रतिमा लगाई गई है, जिसमें भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू मुर्मू, अल्बर्ट एक्का, टिकैत उमरांव सिंह शामिल हैं. लेकिन इनमें से एक भी प्रतिमा सुव्यवस्थित नहीं है. ये प्रतिमाएं रंग रोगन के अभाव में खराब हो रहीं हैं.

तिलका मांझी की प्रितमा (ईटीवी भारत)

यहां कुछ प्रतिमाओं के ऊपर पेड़ की टहनी फैल गई है. जिससे प्रतिमा ही छिप जा रही है. शहीद निर्मल महतो पार्क नगर निगम के अंतर्गत आता है. जो भी सैलानी पार्क में आते हैं वह भी यह कहते हैं कि यहां झारखंड के शहीदों को सम्मान नहीं मिल रहा है. लोगों का कहना है कि पार्क के सुंदरीकरण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन पार्क में शहीदों के इन प्रतिमाओं को देखने वाला कोई नहीं है. लोगों का कहना है कि जब भी जयंती या फिर पुण्यतिथि होती है तो नेता और समाजसेवी पुष्पांजलि देने आते हैं लेकिन प्रतिभा को सम्मान नहीं देते.

अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा (ईटीवी भारत)

इस बाबत हजारीबाग के सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए बैठक की गई है. यह निर्णय लिया गया है कि बहुत जल्द ही प्रतिमा दुरुस्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

शहीद निर्मल महतो के अधूरे सपने को पूरा करना हैः सबिता महतो

करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं बदली लतरातू डैम की तश्वीर, रखरखाव का अभाव, सैलानी हो जाते हैं मायूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details