जयपुर:शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए शनिवार को एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने जयपुर के वैशाली नगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम से नशे के विरुद्ध एक प्रदेशव्यापी अभियान की शुरुआत की.
चौधरी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान पूरे राजस्थान में चलाया जाएगा. इसके तहत नुक्कड़ नाटक, मशाल मार्च, भगवान की आराधना और फिजिकल एक्टिविटीज होंगी. अभियान का आगाज चित्रकूट स्टेडियम से हुआ. कार्यक्रम में चौधरी ने कहा कि भगत सिंह ने छोटी उम्र में ये समझ लिया था कि मातृभूमि, भारत भूमि, समाज और नौजवानों के प्रति उनकी क्या जिम्मेदारी है.
नशे के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन. (Video ETV Bharat Jaipur) पढ़ें: अकबर को महान, शिवाजी को चूहा और चंद्रशेखर व भगत सिंह को आतंकी बताने वाला पाठ्यक्रम करूंगा बंद: शिक्षा मंत्री दिलावर
इसी जिम्मेदारी को समझते हुए उन्होंने आजादी की लड़ाई शुरू की. वे एक महान क्रांतिकारी, एक नायक के रूप में देश के लाखों-करोड़ों नौजवानों की प्रेरणा के स्रोत बने. उन्होंने कहा कि उस वक्त देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था, आज नशे की बेड़ियों में जकड़ा जा रहा है. ऐसे में भगत सिंह से बेहतर कोई प्रेरणा स्रोत नहीं हो सकता जो नौजवानों को जिम्मेदारी का अहसास कराए, इसलिए भगत सिंह की जयंती को इस काम के लिए चुना गया है.
नशे के खिलाफ फैलाएंगे जागरूकता:एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत के लोग भगत सिंह और महात्मा गांधी के देश के लोग हैं. वे इस बात को समझेंगे कि नशे के खिलाफ उन्हें लड़ने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के सभी शहरों, कस्बों और शिक्षण संस्थानों तक पहुंच कर कहीं नुक्कड़ नाटक, कहीं मशाल मार्च, कहीं भगवान की आराधना तो कहीं खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचकर समाज के हर तबके और वर्ग को इस समस्या के खिलाफ जागरूक करने का काम करेंगे. अब नशे के खिलाफ जिम्मेदारी पूर्वक एक जंग लड़ी जाएगी.