झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानसिक संतुलन खो बैठे हैं हिमंता बिस्वा सरमा, इलाज की है जरूरतः डॉ अजय कुमार - Dr Ajay Kumar - DR AJAY KUMAR

Assam CM jharkhand visit. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने कहा है कि असम के सीएम के बयानों से पता चलता है कि वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है.

Statement of Congress spokesperson Dr Ajay Kumar on Assam CM Himanta Biswa Sarma
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Aug 4, 2024, 8:18 AM IST

जमशेदपुरः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा झारखंड सरकार के खिलाफ दिए गए बयान पर कहा है कि वो मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्हें इलाज कराने की जरुरत है. वहीं उन्होंने ताजमहल में जल चढ़ाने के मामले पर कहा कि यह भाजपा की साजिश है. झारखण्ड के एक आईएएस अधिकारी आदित्य रंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मीडिया से बात करते डॉ. अजय कुमार (ईटीवी भारत)

डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. झारखंड के शिक्षा निदेशक आदित्य रंजन द्वारा पिछले दिनों शिक्षकों के प्रति किये गए व्यवहार पर कार्रवाई की मांग की है. डॉ अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को पत्र लिख आईएएस अधिकारी आदित्य रंजन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन द्वारा शिक्षकों के प्रति जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया गया है, वो काफी शर्मनाक है. सभ्य समाज में इस प्रकार की भाषा का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने इस प्रकरण का वीडियो भी जारी किया है.

वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अध्यादेश जारी किया है कि सरकारी अधिकारी पदाधिकारी आरएसएस में शामिल हो सकते हैं. सरकार का यह फैसला गलत है. इससे देश के संवैधानिक ढांचे को खतरा है. इस कारण ऐसे अधिकारी सामने आ रहे जो आरएसएस विचारधारा के हैं. उनकी सोच सामने आ रही है. झारखण्ड के शिक्षा परियोजना के अधिकारी आदित्य रंजन उनमे एक हैं.

उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा झारखण्ड सरकार के खिलाफ जिस तरह का बयान दिया जा रहा है इससे पता चलता है कि वो मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्हें बेहतर इलाज कराने की जरूरत है. जरूरत पड़ने वो मदद करने को तैयार हैं. वहीं आगरा में स्थित ताजमहल में हिंदू संगठन के युवक द्वारा गंगा जल चढ़ाने के मामले पर कहा कि यह भाजपा की साजिश है. भाजपा धर्म की राजनीति करती है जो सरासर गलत है.

ये भी पढ़ेंः

जमशेदपुर में हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पहले राहुल गांधी खुद अपनी जाति बताएं फिर करें जातीय जनगणना पर बात - Assam CM Himanta Biswa Sarma

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- संथाल की स्थिति बहुत खराब, लोग गांव छोड़कर शहरों में रहने को मजबूर - Assam CM Himanta Biswa Sarma

सीएम हेमंत सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर कसा तंज, कहा- उन्हें नहीं है असम के लोगों की चिंता - CM Hemant Soren

Last Updated : Aug 4, 2024, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details