बाड़मेर.त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. कैलाश चौधरी बामुश्किल अपनी जमानत बचा पाए. वहीं, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने यहां जीत दर्ज की. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी दूसरे स्थान और भाजपा के कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे. चुनावी नतीजे के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने बाड़मेर-जैसलमेर और बालोतरा की 36 कौम की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश सिर-आंखों पर. साथ ही कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल को शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इस क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है. चौधरी ने कहा कि गत चुनाव में इस क्षेत्र की जनता ने एक आम किसान परिवार के बेटे को देश की सर्वोच्च पंचायत में अपना प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य दिया था. इस ऋण को कभी वो चुका नहीं सकते हैं. उन्होंने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में इस क्षेत्र की भागीदारी और हर संभव सेवा वो करते रहेंगे. इतना ही नहीं कैलाश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर- जैसलमेर और बालोतरा क्षेत्र के लोग उनके परिवार हैं और वो इस परिवार के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.