ETV Bharat / state

कपड़ों की दुकान से 15 लाख रुपए चुराने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - 3 THEFT ACCUSED ARRESTED

अजमेर के नया बाजार की एक कपड़े की दुकान में 15 लाख की चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

3 theft accused arrested
चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2025, 3:54 PM IST

अजमेर: नया बाजार स्थित पुरानी मंडी में कपड़े की दुकान में चोरी के मामले का सीईओ नॉर्थ रूद्रप्रकाश शर्मा ने शनिवार को खुलासा किया है. वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चोरी की वारदात को खोलने में पुलिस को 900 किलोमीटर यात्रा करनी पड़ी. दुकान के गल्ले से रखे 15 लाख रुपए चोरी हुए थे.

15 लाख चोरी के मामले में पकड़े 3 आरोपी (ETV Bharat Ajmer)

सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 में पीड़ित नवनीत सिंघल ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित का आरो था कि पुरानी मंडी के सरावगी मेनशन बिल्डिंग में उसकी दुकान है. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि 19 जनवरी को वह दुकान का ताला लगाकर विकास कॉलोनी स्थित घर चला गया था. अगले दिन 19 जनवरी को सुबह उसको फोन आया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं. जब वहां जाकर देखा, तो दुकान का शटर खुला हुआ था और ताले टूटे हुए थे.

पढ़ें: शादी समारोह में सोने के जेवरात से भरा बैग ले उड़ा शातिर, मामला दर्ज - JEWELRY BAG STOLEN

पीड़ित के अनुसार दुकान के भीतर गल्ले में से 15 लाख रुपए गायब थे. बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे, तो उसमें अज्ञात नकाबपोश चोर दिखाई दिए. उन्होंने दुकान का शटर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई. सीओ शर्मा ने बताया कि आरोपी रात के समय नकाबपोश होकर मोटरसाइकिल नंबर की प्लेट पर पट्टी लगाकर और बिना मोबाइल का उपयोग करते हुए चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया करते हैं.

पढ़ें: करौली पुलिस ने 92 लाख के 458 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए, लोगों के चेहरे पर आई खुशी - KARAULI POLICE

900 किलोमीटर किया पीछा: सीओ रुद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस वारदात को खोलने में पुलिस की टीम ने 900 किलोमीटर की यात्रा की. इस मामले में केवल एक संदिग्ध की पहचान हो पाई थी. नकबजनी की वारदात में दिसंबर 2024 में हनुमान रेगर को गिरफ्तार किया गया था. इस वारदात को खोलने के लिए पहले हनुमान रेगर से कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ में हनुमान रेगर से काफी सुराग वारदात से संबंधित मिले. पुलिस की टीम झालावाड़, कोटा, बूंदी, देवली, निवाई, टोंक, जयपुर तक गई और सफलतापूर्वक इस वारदात में शामिल आरोपियों का पीछा किया.

पढ़ें: कुचामनसिटी में सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा, लाखों के गहने और नकदी चोरी - THEFT IN KUCHAMAN CITY

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार: आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने दुकान के गल्ले में से 12 लाख रुपए चुराने की वारदात कबूल की. इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें नागफणी निवासी कन्हैया लाल उर्फ कान्हा, सराहाना के टांटोटी गांव निवासी महेंद्र और भिनाय निवासी बसखा बाड़ा निवासी हनुमान रैगर को गिरफ्तार किया है. आरोपी हनुमान रेगर और कन्हैया लाल रेगर के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों से एक मोटरसाइकिल, 4 लाख 7 हजार 500 रुपए बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि चोरी की रकम तीनों आरोपियों ने आपस में बांट ली. इसमें आरोपी कन्हैयालाल के हिस्से में 1 लाख रुपए आए, इससे 60 हजार बरामद कर लिए हैं. आरोपी महेंद्र के हिस्से में 4 लाख रुपए थे, इसमें से 1 लाख 57 हजार 500 रुपए बरामद हुए हैं. शेष राशि आरोपी ने खर्च कर दी. आरोपी हनुमान रेगर के हिस्से में 7 लाख रुपए आए थे. इस पूरी वारदात अंजाम देने के लिए योजना आरोपी हनुमान रेगर ने बनाई थी. आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए. शेष रकम उसने खर्च कर दी.

अजमेर: नया बाजार स्थित पुरानी मंडी में कपड़े की दुकान में चोरी के मामले का सीईओ नॉर्थ रूद्रप्रकाश शर्मा ने शनिवार को खुलासा किया है. वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. चोरी की वारदात को खोलने में पुलिस को 900 किलोमीटर यात्रा करनी पड़ी. दुकान के गल्ले से रखे 15 लाख रुपए चोरी हुए थे.

15 लाख चोरी के मामले में पकड़े 3 आरोपी (ETV Bharat Ajmer)

सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 में पीड़ित नवनीत सिंघल ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित का आरो था कि पुरानी मंडी के सरावगी मेनशन बिल्डिंग में उसकी दुकान है. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि 19 जनवरी को वह दुकान का ताला लगाकर विकास कॉलोनी स्थित घर चला गया था. अगले दिन 19 जनवरी को सुबह उसको फोन आया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं. जब वहां जाकर देखा, तो दुकान का शटर खुला हुआ था और ताले टूटे हुए थे.

पढ़ें: शादी समारोह में सोने के जेवरात से भरा बैग ले उड़ा शातिर, मामला दर्ज - JEWELRY BAG STOLEN

पीड़ित के अनुसार दुकान के भीतर गल्ले में से 15 लाख रुपए गायब थे. बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे, तो उसमें अज्ञात नकाबपोश चोर दिखाई दिए. उन्होंने दुकान का शटर तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई. सीओ शर्मा ने बताया कि आरोपी रात के समय नकाबपोश होकर मोटरसाइकिल नंबर की प्लेट पर पट्टी लगाकर और बिना मोबाइल का उपयोग करते हुए चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया करते हैं.

पढ़ें: करौली पुलिस ने 92 लाख के 458 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए, लोगों के चेहरे पर आई खुशी - KARAULI POLICE

900 किलोमीटर किया पीछा: सीओ रुद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस वारदात को खोलने में पुलिस की टीम ने 900 किलोमीटर की यात्रा की. इस मामले में केवल एक संदिग्ध की पहचान हो पाई थी. नकबजनी की वारदात में दिसंबर 2024 में हनुमान रेगर को गिरफ्तार किया गया था. इस वारदात को खोलने के लिए पहले हनुमान रेगर से कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ में हनुमान रेगर से काफी सुराग वारदात से संबंधित मिले. पुलिस की टीम झालावाड़, कोटा, बूंदी, देवली, निवाई, टोंक, जयपुर तक गई और सफलतापूर्वक इस वारदात में शामिल आरोपियों का पीछा किया.

पढ़ें: कुचामनसिटी में सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा, लाखों के गहने और नकदी चोरी - THEFT IN KUCHAMAN CITY

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार: आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने दुकान के गल्ले में से 12 लाख रुपए चुराने की वारदात कबूल की. इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें नागफणी निवासी कन्हैया लाल उर्फ कान्हा, सराहाना के टांटोटी गांव निवासी महेंद्र और भिनाय निवासी बसखा बाड़ा निवासी हनुमान रैगर को गिरफ्तार किया है. आरोपी हनुमान रेगर और कन्हैया लाल रेगर के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों से एक मोटरसाइकिल, 4 लाख 7 हजार 500 रुपए बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि चोरी की रकम तीनों आरोपियों ने आपस में बांट ली. इसमें आरोपी कन्हैयालाल के हिस्से में 1 लाख रुपए आए, इससे 60 हजार बरामद कर लिए हैं. आरोपी महेंद्र के हिस्से में 4 लाख रुपए थे, इसमें से 1 लाख 57 हजार 500 रुपए बरामद हुए हैं. शेष राशि आरोपी ने खर्च कर दी. आरोपी हनुमान रेगर के हिस्से में 7 लाख रुपए आए थे. इस पूरी वारदात अंजाम देने के लिए योजना आरोपी हनुमान रेगर ने बनाई थी. आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए. शेष रकम उसने खर्च कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.