फिरोजाबाद :संभलमें खोदाई पर पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री अगर अपने आवास पर खुदाई करा लें तो वहां भी मंदिर निकल आएगा. यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने अखिलेश के इस बयान को बेतुका बताया है. फिरोजाबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर जगह खोदाई कराने से कैसे मंदिर निकल सकता है. कुछ साक्ष्य होते हैं, तभी खोदाई होती है और मंदिर निकलते हैं. कहा कि अखिलेश के बयान का कोई मतलब नहीं है. वे खुद को हंसी का पात्र बना रहे हैं.
बबीता चौहान रविवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फिरोजाबाद आईं थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. प्रयागराज कुम्भ की तैयारियों को लेकर उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. कहा कि इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 40 करोड़ श्रद्धालु कुंभ में डुबकी लगाएंगे. इसके लिए योगी सरकार बधाई की पात्र है. कहा कि वे खुद भी कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज जाएंगी.