लखनऊःशिक्षक दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार की घोषणा बुधवार को कर दी गई. बेसिक शिक्षा विभाग इस बार 41 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 से सम्मानित करेगा. महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की अध्यक्षता में 16 से 21 अगस्त के बीच आयोजित हुई बैठक के बाद इन सभी शिक्षकों के नाम पर सहमति बनी है. राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए राजधानी के प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर गोसाईगंज की प्रधान अध्यापिका मधु यादव का नाम लखनऊ से चुना गया है.
उत्तर प्रदेश के 41 शिक्षकों को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार, जानिए कौन-कौन से जिले के टीचर होंगे सम्मानित - State Teacher Award - STATE TEACHER AWARD
राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 के लिए 16 से 21 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय चयन समिति की बैठक के बाद राज्य शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. पुरस्कार के लिए 41 शिक्षकों का चयन हुआ है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 4, 2024, 10:41 PM IST
राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए 15 जून से 10 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किए गए थे. प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से इस बार राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 के लिए पूरे प्रदेश से 276 आवेदन प्राप्त हुए थे. राज्य चयन समिति में आए आवेदनों में से 132 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शॉर्ट लिस्ट कर 16 से 21 अगस्त तक प्रेजेंटेशन एवं इंटरव्यू के लिए बुलाया था. इसके बाद प्रदेश के कुल 30 जिलों से कल 41 शिक्षकों का चयन राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए किया गया है.
इसे भी पढ़ें-राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए 15 जून से शुरू होंगे आवेदन, जानिए कौन कर सकता आवेदन