नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में ग्राम समाज की भूमि पर प्रदेश के मंत्री व डीएम ने पौधरोपण कुछ दिन पहले किया था. अब भूमाफियाओं ने उस पर ट्रैक्टर चला दिया. दरअसल, पर्थला खंजरपुर गांव की जमीन को भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं. इस मामले में वन विभाग की तरफ से कोतवाली सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
वन विभाग के बीट रक्षक महेंद्र पाल सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि उपजिलाधिकारी दादरी ने पर्थला गांव के खसरा संख्या 111 की जमीन को पौधरोपण के लिए उपलब्ध कराया है. 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार आदि ने काकोरी कांड पौधरोपण के अवसर पर लगभग 5100 पौधे लगाए थे.
आरोप है कि 20 अगस्त की रात में अरुण कुमार पुत्र पदम सिंह, सुभाष, बाबूराम व लाल निवासी ग्राम पर्थला खंजरपुर ने इस जीमन पर ट्रैक्टर से जुताई कर दी. इससे पौधे नष्ट हो गए. कई पौधे हाथ से उखाड़ दिए गए. ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के उदेश्य से वहां पौधरोपण के लिए रखे गए पौधों को भी नष्ट किया गया.