उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में शौर्य दिवस कार्यक्रम की तैयारियां तेज, वीरांगनाओं को किया जाएगा सम्मानित, मंत्री ने ली बैठक - Kargil Vijay Diwas - KARGIL VIJAY DIWAS

Kargil Vijay Diwas, Kargil Vijay Diwas Program in Dehradun कारगिल विजय दिवस पर देहरादून के गांधी पार्क में मुख्य राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा.

Kargil Vijay Diwas Program in Dehradun
उत्तराखंड में शौर्य दिवस कार्यक्रम की तैयारियां तेज (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 4:22 PM IST

देहरादूनः26 जुलाई कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाने की तैयारी उत्तराखंड में तेज हो गई है. सैनिक कल्याण विभाग तैयारियों को लेकर जुट गया है. कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के देशवासियों के एक महत्वपूर्ण दिवस होता है. कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को सम्मान हेतु और उनकी बहादुरी को याद करते हुए यह दिवस मनाया जाता है.

सोमवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस या शौर्य दिवस को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से संबंधित सभी जरूरी तैयारियों को लेकर सैनिक कल्याण विभाग की बैठक ली. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में शौर्य दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.

बैठक के बाद सैनिक कल्याण निदेशक अमृत ग्वारी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि राज्य स्तर का मुख्य कार्यक्रम देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित किया जाएगा. जिसको लेकर होने वाली सभी तैयारियां सुव्यवस्थित ढंग और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

सैनिक कल्याण निदेशक ने बताया कि कारगिल विजय दिवस पर कारगिल में शहीद हुए जवानों के परिजनों, वीरांगनाओं और वीर माताओं को सम्मानित किया जाएगा और हाल ही में शहीद हुए उत्तराखंड के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी. उनके परिजनों को भी आमंत्रित किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को सैन्य धाम की कॉपी बुक तैयार करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःकारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के द्रास जाएंगे

ये भी पढ़ेंःभारतीय सेना लद्दाख में मनाने जा रही है कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details