हजारीबागः राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन हजारीबाग में किया गया. प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे समेत राज्य भर से कई मजदूर नेताओं ने इसमें शिरकत की. सम्मेलन में विस्थापित, प्रभावित रैयत, मजदूरों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान दर्जनों युवक और महिलाओं ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का दामन थामा.
हजारीबाग में मजदूरों के हक का हनन
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की स्थापना 1947 में हुई है. लगभग 3 करोड़ से अधिक सदस्य राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के हैं. हजारीबाग के कोल मजदूर, इंडस्ट्रियल एरिया के मजदूर विस्थापित प्रभावित की जो समस्या है उसको जल्द ही देश के पटल पर लाने का काम किया जाएगा और एक बड़े आंदोलन की तैयारी होगी. वहीं उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक का हनन हजारीबाग में हो रहा है.
चुनाव में टिकट देने की मांग
राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने पार्टी से मांग की है जिन इलाकों में मजदूरों की संख्या अधिक है और कंपनी काम कर रही है, वहां ट्रेड यूनियन के नेता को पार्टी उम्मीदवार बनाए.