झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का राज्यस्तरीय सम्मेलन, विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने को लेकर चर्चा - state level conference

conference of National Labor Congress. हजारीबाग में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का राज्यस्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ. राज्य भर से मजदूर नेता उपस्थित हुए और मजदूरों के उत्थान और विकास के लिए मंथन किया. साथ ही आगामी चुनाव में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नेता उम्मीदवार बने इसे लेकर भी चर्चा की गई.

state level conference
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का राज्यस्तरीय सम्मेलन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 8, 2024, 10:39 AM IST

हजारीबागः राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन हजारीबाग में किया गया. प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे समेत राज्य भर से कई मजदूर नेताओं ने इसमें शिरकत की. सम्मेलन में विस्थापित, प्रभावित रैयत, मजदूरों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान दर्जनों युवक और महिलाओं ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का दामन थामा.

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का राज्यस्तरीय सम्मेलन (ईटीवी भारत)

हजारीबाग में मजदूरों के हक का हनन

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की स्थापना 1947 में हुई है. लगभग 3 करोड़ से अधिक सदस्य राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के हैं. हजारीबाग के कोल मजदूर, इंडस्ट्रियल एरिया के मजदूर विस्थापित प्रभावित की जो समस्या है उसको जल्द ही देश के पटल पर लाने का काम किया जाएगा और एक बड़े आंदोलन की तैयारी होगी. वहीं उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक का हनन हजारीबाग में हो रहा है.

चुनाव में टिकट देने की मांग
राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने पार्टी से मांग की है जिन इलाकों में मजदूरों की संख्या अधिक है और कंपनी काम कर रही है, वहां ट्रेड यूनियन के नेता को पार्टी उम्मीदवार बनाए.

हजारीबाग में मजदूरों की संख्या में बढ़ोतरी

हजारीबाग हाल के दिनों में कोयला उत्पादन के लिए पूरे देश भर में जाना जा रहा है. मजदूरों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने हजारीबाग में राज्यस्तरीय सम्मेलन कर अपनी उपस्थिति कंपनी और मजदूरों के बीच बनाना चाहती है.

ये भी पढ़ेंः

जमशेदपुर में चल रही है दो तरह की नगर पालिका, फिर भी आम जनता को हो रही परेशानी : सरयू राय - MLA Saryu Rai

हजारीबाग में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस सम्मेलन, श्रमिक समस्याओं को लेकर तैयार की जाएगी जन आंदोलन की रूपरेखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details