राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 1 सितंबर को उदयपुर में, 157 दानदाता होंगे सम्मानित - Bhamashah Samman ceremony

स्कूल और कॉलेज में शैक्षिक विकास को लेकर सहयोग करने वाले दानदाताओं भामाशाहों का सम्मान एक सितंबर को होगा. हर साल आयोजित होने वाले समारोह के तहत 28 वां भामाशाह सम्मान समारोह इस बार उदयपुर में होगा.

Bhamashah Samman ceremony
राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह एक को उदयपुर में (Photo ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 7:18 PM IST

बीकानेर:28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह एक सितम्बर को उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान प्रदेशभर के भामाशाह सम्मानित होंगे.

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि विद्यालय एवं महाविद्यालय के शैक्षिक अथवा भौतिक उन्नयन के लिए 15 लाख रुपए से अधिक राशि का सहयोग करने वाले दानदाताओं और उनको प्रेरित करने वाले प्रेरकों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में 157 भामाशाहों का सम्मान होगा. इनमें से 31 को शिक्षा विभूषण एवं 126 को शिक्षा भूषण सम्मान प्रदान किया जाएगा. इसी प्रकार भामाशाहों को प्रेरित करने वाले 87 प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें: किसी ने पिता तो किसी ने पति के संकल्प को बढ़ाया आगे, सरकारी शिक्षण संस्थानों के विकास पर लगाए करोड़ों

जिला स्तर पर भी होंगे सम्मान समारोह:प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि एक सितम्बर को ही जिला स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे. जिला स्तरीय समारोहों में ऐसे दानदाताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने एक लाख या अधिक और पन्द्रह लाख रुपए से कम का सहयोग किया है. साथ ही ऐसे प्रेरकों का सम्मान भी किया जाएगा, जिन्होंने दानदाताओं को 5 लाख या अधिक और 30 लाख रुपए से कम राशि के सहयोग के लिए प्रेरित किया है. शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details