राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रदेशभर से 110 टीमें आई - State Level Basketball Competition - STATE LEVEL BASKETBALL COMPETITION

राजस्थान में इन दिनों स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का दौर चल रहा है. इसके तहत बाड़मेर में राज्य स्तरीय बास्केटबाल खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार को हुआ.

State Level Basketball Competition
बाड़मेर में राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में आई टीमें (Photo ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 6:20 PM IST

बाड़मेर:14 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग की 68वीं राज्य स्तरीय बास्केटबाल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को बाड़मेर से हुआ. इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से करीबन 110 टीमें बाड़मेर पहुंची है. गुरुवार को बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ.

इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी फ्यूचर लिंक विद्यालय को दी गई है. विद्यालय के अशोक बोहरा ने बताया कि प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों की सुरक्षा व मेजबानी का विशेष ध्यान रखा गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से इस प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की.

पढ़ें: लालगढ़ में 68 वीं राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज, राज्य भर से 106 टीमों के 1700 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह महेचा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से करीब 110 टीमें बाड़मेर पहुंची है. बाड़मेर के विभिन्न मैदानों में प्रतिदिन कई मैच आगामी 7 दिनों तक होंगे. दो अक्टूबर को इस प्रतियोगिता का समापन होगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रतियोगिता के पहले दिन बाड़मेर के हाई स्कूल मैदान, पुलिस लाइन मैदान और मल्लिनाथ महाविद्यालय छात्रावास के खेल मैदान में मैच हुए. समारोह में नगर परिषद सभापति दिलीप माली, भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह आदि अतिथियों के रूप में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details