राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी का जन्मदिन, प्रदेश के नेताओं ने दी बधाई - सोनिया गांधी का जन्मदिन

सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली ने शुभकामनाएं दी है.

सोनिया गांधी का जन्मदिन
सोनिया गांधी का जन्मदिन (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 1:00 PM IST

जयपुर. कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजस्थान से राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं ने सोनिया गांधी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं.

अधिकार आधारित राजनीतीक युग की संस्थापक : अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष, राजस्थान से राज्यसभा सांसद, देश के लिए त्याग और समर्पण की मिसाल, भारत में अधिकार आधारित राजनीति के युग की स्थापना करने वाली कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की मंगलकामना करता हूं.'

पढ़ें: नेतृत्व संगम शिविर: मार्शल आर्ट की यूनिफॉर्म में नजर आए राहुल गांधी, स्कूली बच्चियों को सिखाए दांव-पेच

कार्यशैली एवं कर्तव्यनिष्ठा मिसाल- पायलट : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पायलट ने लिखा, 'राष्ट्रहित और जनकल्याण को सर्वोपरि रखकर CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पार्टी की विचारधारा को सशक्त किया है. सोनिया गांधी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे सदैव आपको स्वस्थ, सुखी एवं दीर्घायु रखें. आपका त्याग, समर्पण, उत्कृष्ट कार्यशैली एवं कर्तव्यनिष्ठा प्रत्येक कांग्रेसजन के लिए मिसाल है, मार्गदर्शक है.'

समाज के हर वर्ग के लिए प्रतिबद्ध- डोटासरा : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर पोस्ट में लिखा, 'कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की चेयरपर्सन एवं राजस्थान से राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं. आपने हमेशा समाज के हर वर्ग के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राष्ट्रहित में काम किया है. जनहित के लिए समर्पित आपका योगदान ही हम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. ईश्वर आपको दीर्घायु, आरोग्य और समृद्ध जीवन प्रदान करें. यही कामना है.'

दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता ने किया प्रेरित- जूली : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने X पर पोस्ट में लिखा, सोनिया गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं. आपका नेतृत्व, सामाजिक समर्पण और राष्ट्रहित में किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं. आपकी दूरदर्शिता और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता ने हमेशा हमें प्रेरित किया है. राजस्थान से राज्यसभा सांसद और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष के रूप में आपका योगदान अविस्मरणीय है. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details