झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य कर्मियों को मिलेगा 5 लाख तक का मेडिकल इंश्योरेंस, मंत्री बन्ना बोले- एक माह में पूरी हो जाएगी प्रक्रिया - राज्य कर्मियों का स्वास्थ्य बीमा

Health Insurance of State Employees. राज्य कर्मियों और उनके आश्रितों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ कब तक मिलेगा इसे लेकर विधानसभा में जोरदार चर्चा हुई. जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने एक महीने के अंदर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर लेने की बात कही.

Health Insurance of State Employees
Health Insurance of State Employees

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 6:41 PM IST

रांची: राज्य सरकार में सेवारत कर्मचारियों और रिटायर कर्मचारियों समेत परिवार के आश्रित सदस्यों को 5 लाख तक का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ जल्द मिलेगा. प्रश्न काल के दौरान झामुमो विधायक समीर कुमार मोहंती के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक माह के भीतर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इस सवाल के जवाब तक पहुंचने के लिए कई पूरक प्रश्न पूछे गए.

विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि इस सुविधा को लेकर 31 जुलाई 2023 को ही विभागीय संकल्प जारी हुआ था लेकिन आज तक सरकारी कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ नहीं मिला. जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. पूर्व की किसी भी सरकार ने इस मसले पर गंभीरता नहीं दिखाई. फिलहाल एजेंसियों की चयन प्रक्रिया चल रही है. इस बीमा योजना में एयरलिफ्ट का भी प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा विधवा और एकल को भी लाभ देने की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े फैसले को धरातल पर उतारने के लिए कई प्रक्रिया से गुजरना होता है. इसलिए थोड़ा सब्र रखना चाहिए. इस पर विधायक समीर मोहंती ने कहा कि अगर सरकार खुद मानती है कि यह गंभीर विषय है तो समय सीमा क्यों नहीं तय करती. इसपर भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि अगर यह योजना महत्वपूर्ण है तो देर क्यों लग रही है.

उन्होंने कहा कि 2013 में ही जब हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री थे, तभी इसको लेकर संकल्प लाया गया था. लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. वर्तमान में सरकार ने फिर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. अब इसको लेकर विलंब नहीं होना चाहिए. काफी देर तक सवाल जवाब के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक माह के भीतर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details