अयोध्या : देवउठनी एकादशी लगते ही अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा का आगाज हो गया है. मुहूर्त के अनुसार, सोमवार को दिन में 1 बजकर 54 मिनट से पंचकोसी परिक्रमा प्रारंभ हुई. पहले से मौजूद श्रद्धालुओं ने मार्ग को चूमकर श्रीराम का जयघोष कर परिक्रमा की शुरुआत की. दिन ढलने के साथ ही आस्था का ज्वार बढ़ गया.
इसके बाद बड़ी संख्या में घरों में चूल्हा चौका संभालने वाली महिलाएं भी राम का नाम लेते हुए परिक्रमा करने पहुंच गईं. ऑफिस के कर्मचारी रहे हों या फिर शहर के कारोबारी, सभी रात 10 बजे के बाद पंचकोसी परिक्रमा करते दिखाई पड़े. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. महिला व पुरुष कर्मियों के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी मेले पर निगाह रखे हुए थे.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहली बार 14 कोसी परिक्रमा हुई तो सभी पुराने रिकाॅर्ड टूट गए. परिक्रमा की 22 घंटे की अवधि के 15 घंटे 14 कोसी मार्ग पर तिल रखने तक की जगह नहीं थी. अयोध्या हनुमान गढ़ी में 24 घंटे में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. अब पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गई है. 12 नवंबर को 11 बजकर 38 मिनट तक मुहूर्त का समापन होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं.
यहां लगा है अस्थाई स्वास्थ्य शिविर :पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर हनुमान गुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, चूड़ामणि चौराहा, उदया चौराहा, चकरतीर्थ, ब्रह्मकुंड और झुनकी घाट पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है.
14 स्थानों पर तैनात हैं एम्बुलेंस :पंचकोसी परिक्रमा के दौरान 14 स्थानों पर एंबुलेंस तैनात रहीं. इनमें पक्का घाट, पुराना सरयू पुल, कंट्रोल रूम, नया घाट पुलिस चौकी, हनुमान गुफा, साकेत पेट्रोल पंप, हलकारा का पुरवा, चूड़ामणि चौराहा, उदया चौराहा, चकरतीर्थ, झुनकी घाट, बूथ नंबर चार, कनक भवन, श्रृंगार हाट बैरियर, श्रीराम जन्मभूिम के साथ हनुमानगढ़ी पर एंबुलेंस तैयार हालत में खड़ी रहेंगी.