सतना : केंद्रीय जेल सतना में सावन के चौथे सोमवार पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण व रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भोलेनाथ को प्रसन्न करने बंदियों ने शिवलिंग निर्माण किया. इसके बाद पूरे विधि विधान से रुद्राभिषेक किया गया. जेल में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य बंदियों के मन में एक नई ऊर्जा का संचार करना है, जिससे उनमें सकारात्मक सोच भी आए.
जेलर ने बताई आयोजन की वजह
इस आयोजन को लेकर केंद्रीय जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने कहा, '' केंद्रीय जेल में आज पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन आचार्य डॉ. रजनीश शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें बंदी भाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और करीब 1 लाख से अधिक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि बंदियां के अंदर एक सकारात्मक सोच लाई जा सके, क्योंकि यहां पर सभी बंदी अपने परिवार और अपनों से दूर हैं. ऐसे में उनके अंदर नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और यह पूरा एकदिवसीय कार्यक्रम था.''